
राजेशपति त्रिपाठी, ममता बनर्जी, ललितेशपति त्रिपाठी
वाराणसी. कांग्रेस से सात दशक पुराना पारिवारिक नाता तोड़ तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने वाले औरंगाबाद हाउस की तीसरी और चौथी पीढी अब यूपी में तृणमूल कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा खड़ा करेगी। इसकी जिम्मेदारी पंडित कमलापति त्रिपाठी के पौत्र राजेशपति त्रिपाठी को सौंपी गई है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राजेशपति को न केवल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है बल्कि यूपी तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश संयोजक भी बना दिया है।
फिलहाल करीब एक सप्ताह से कोलकाता में प्रवास कर रहे राजेशपति त्रिपाठी ने रविवार को पत्रिका संग बातचीत में ये जानकारी दी। बताया कि वो अगले सप्ताह बनारस आएंगे। फिर सबसे पहले 3 मार्च की ममता-अखिलेश यादव की बनारस रैली व रोड-शो की तैयारी करेंगे। साथ ही साथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। चुनावी गतिविधियों के साथ-साथ ही पार्टी को यूपी में खड़ा करने की कवायद जारी रहेगी।
वैसे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बनाने की प्रक्रिया राजेशपति और ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थक शुरू कर चुके हैं। वाराणसी सहित पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को बढ़त दिलाने के लिए राजेशपति त्रिपाठी की चाल ने कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी को भी चकित कर रखा है। वो लोग जो औरंगाबाद हाउस को चुका हुआ मान चुके थे, वो भी राजेशपति की कूटनीतिक चाल से अचरज में है।
वैसे तृणमूल कांग्रेस को यूपी में पांव जमाने और पसारने के लिए संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने की प्रमुख जिम्मेदारी राजेशपति त्रिपाठी को मिलने के बाद से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन ममता बनर्जी के पार्टी की 19 सदस्यीय नेशनल वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाने के बाद पार्टी संगठन का उत्तर प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रसन्नता जताई है। कहा है कि त्रिपाठी की योग्यता, क्षमता, अनुभव, प्रतिभा और व्यक्तित्व का उचित सम्मान है। इससे उत्तर प्रदेश में पार्टी का सांगठनिक ढांचा खड़ा करने में काफी मदद मिलेगी ।
Published on:
20 Feb 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
