22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaUttarPradesh #PatrikaUPNews-भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को करणी सेना की चेतावनी, कहा जो हमें छेड़ता है उसे छोड़ते नहीं

हम अपने पर आ जायेंगे तो शासन व प्रशासन को भी नहीं देखते, हमारे हृदय में बसे हुए हैं श्रीराम

2 min read
Google source verification
Karni Sena and Bhima Army Chief Chandrashekhar

Karni Sena and Bhima Army Chief Chandrashekhar

वाराणसी. भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर व करणी सेना आमने-सामने आ गये हैं। शनिवार को बनारस में करणी सेना के पदाधिकारी ने भीम आर्मी चीफ पर बड़ा पलटवार किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले एक वीडियो देखा था, जिसमे भीम आर्मी के चन्द्रशेखर ने करणी सेना को घर में घुस कर मारने की बात कही थी। हम कहना चाहते हैं कि हमें कोई छेड़ता है तो किसी को छोड़ते नहीं है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaEntertainment - करणी सेना का बड़ा बयान, कहा 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में नहीं दिखा पायेंगे फिल्म

यूपी में करणी सेना तेजी से अपने संगठन का विस्तार करने में लगी हुई है। इसी क्रम में सिगरा क्षेत्र के एक रेस्टूरेंट में करणी सेना ने कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की थी जिसके बाद मीडिया से भी पदाधिकारियों ने वार्ता की। करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो देखा था जिसमे भीम आर्मी नाम के संगठन के चन्द्रशेखर रावण ने करणी सेना को घर में घुस कर मारने की बात कही थी। मैं भीम आर्मी संगठन का नहीं जानता हूं। लेकिन करणी सेना के बारे में गलत बोला गया था। बताना चाहता हूं कि रावण को मारने के लिए एक ही राम काफी है और यूपी में हमारे पास 12 लाख राम है। करणी सेना किसी को परेशान नहीं करती है लेकिन कोई हमें परेशान करता है या छेड़ता है तो घर में घुस कर मारते हैं। हम लोग अपने पर आ जाते हैं तो शासन व प्रशासन से भी नहीं डरते हैं। जिस किसी को भी करणी सेना पर शक है तो वह हमारा इतिहास को देख ले। प्रभ श्रीराम के नारे को लेकर देश में जो हल्ला मचा हुआ है उस प्रश्र पर कहा कि प्रभु श्रीराम तो हमारे हृदय में बसते हैं और हम लोगों को राम का नाम लेने से कोई नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़़े:-#PatrikaCrime -चौथी बीबी ने मांगा खाना तो पति ने पेट फाड़ कर ली जान