script#PatrikaEntertainment – करणी सेना का बड़ा बयान, कहा 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में नहीं दिखा पायेंगे फिल्म | Karni sena said anybody not force to stop jai Sri Ram slogan | Patrika News
वाराणसी

#PatrikaEntertainment – करणी सेना का बड़ा बयान, कहा 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में नहीं दिखा पायेंगे फिल्म

किसी की औकात नहीं कि हमेे जय श्रीराम का नारा लगाने से रोके, यूपी में जल्द मजबूत किया जायेगा संगठन

वाराणसीJul 27, 2019 / 04:23 pm

Devesh Singh

Karni sena

Karni sena

वाराणसी. जय श्रीराम के नारे को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी के 49 फिल्मकारों की लिखे पत्र पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को बनारस में करणी सेना भी इस विवाद में कूद पड़ी। सिगरा स्थित एक रेस्टूरेंट में कार्यकारिणी की बैठक के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राणा जय सिंह ने कहा कि यदि 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेश में उनकी फिल्मों की शूटिंग व रिलीज पर रोक लगा दी जायेगी।
यह भी पढ़े:-डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने मॉब लिंचिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, कही यह बाते
प्रदेश अध्यक्ष राणा जय सिंह ने कहा कि मैं जय श्रीराम के नारे का विरोध कराने वालों को चेतावनी देता हूं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के जय श्रीराम का नारा जबरदस्ती लगाने के बयान पर कहा कि प्रभु राम 100 करोड़ हिन्दुओं के अराध्य देव है और किसी की औकात नहीं है कि हमें जय श्रीराम का नारा लगाने से रोके। प्रदेश अध्यक्ष राणा जय सिंह ने कहा कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर हम लोग अपना संगठन मजबूत करने में जुटे हुए हैं। व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश में संगठन का बहुत जल्द ही विस्तार होगा। मीडिया से बात करने से पहले करणी सेना के पदाधिकारियों ने चर्चा कर संगठन विस्तार की रुपरेखा तय की।
यह भी पढ़े:-पत्नी ने पति की टीबी से मौत बता किया था अंतिम संस्कार, हुआ खुलासा तो सभी रह गये दंग
फिल्म पद्मावती का विरोध कर चर्चा में आयी थी करणी सेना
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर व रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती का विरोध कर करणी सेना सुर्खियों में आयी थी। करणी सेना ने राजपूत रानी पद्मिनी का गलत तरीक से चित्रण करने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त विरोध किया था जिसके चलते फिल्म की रिलीज तक टालनी पड़ी थी। इसके बाद करणी सेना एक बार फिर सक्रिय हो गयी है और इस बार जय श्रीराम के नारे को मुद्दा बनाया हुआ है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट तो बदल जायेगी शहर की तस्वीर

Home / Varanasi / #PatrikaEntertainment – करणी सेना का बड़ा बयान, कहा 49 फिल्मकारों ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में नहीं दिखा पायेंगे फिल्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो