29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विद्यापीठ में पुलिस ने दिखायी सख्ती तो परिसर तक नहीं पहुंचा नामांकन जुलूस

छात्रसंघ चुनाव में ३० प्रत्याशी मैदान में, एक प्रत्याशी का पर्चा निरस्त, पांच ने नहीं जमा किये दस्तावेज

2 min read
Google source verification
ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रत्याशी

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखायी तो प्रत्याशियों का जुलूस परिसर तक नहीं पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने पहले ही प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दे दी थी कि जुलूस निकला तो वीडियोग्राफी करा कर प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करने की संस्तुति की जायेगी। प्रत्याशियों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया था, लेकिन उसे परिसर जाने से पहले ही रोक दिया गया। इसके चलते यातायात व्यवस्था भी अधिक प्रभावित नहीं हुई और सभी लोगों ने नयी व्यवस्था का सराहा।
यह भी पढ़े:-डाला छठ में व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया


काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के नाम पर जमकर आराजकता होती थी। आम लोगों को परेशाीन का सामना करना पड़ता था साथ ही मारपीट होना आम बात हो जाती थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस व्यवस्था में बदलाव के लिए ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा आरंभ की है। इसके बाद भी प्रत्याशी नहीं मानते थे और ऑनलाइन नामंाकन करने के दूसरे दिन जुलूस निकलाते थे। इस बार भी प्रत्याशियों ने जुलूस के बहाने अपनी ताकत दिखाने की तैयारी की थी। किसी प्रत्याशी ने भारत माता मंदिर तो किसी ने संस्कृत विश्वविद्यालय में अपने समर्थकों को जुलूस में शामिल होने के लिए बुलाया था। एक प्रत्याशी ने नगर निगम से नामांकन जुलूस उठाया था जो थोड़ी ही दूर गया था लेकिन पुलिस ने जुलूस को रोक कर समर्थकों को हटा दिया। पुलिस प्रशासन की हनक का असर था कि भारत माता मंदिर के बाहर प्रत्याशी का जुलूस नहीं निकल पाया। संस्कृत विश्वद्यिालय से चले जुलूस को मलदहिया पर रोक दिया गया। पुलिस की नयी व्यवस्था के चलते इस बार का नामांकन से किसी को दिक्कत नहीं हुई। २७ अक्टूबर को नाम वापसी का दिन निर्धारित है इसके बाद पता चल जायेगा कि चुनाव में कितने प्रत्याशी ताल ठोकेगें।
यह भी पढ़े-छलकें आंखों का कोर, रोया ठुमरी का ठौर

अध्यक्ष पद पर अब तीन प्रत्याशी
राहुल दुबे, वाल्मिकी उपाध्याय व वरुन यादव
उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी
दयाशंकर यादव, रोशन कुमार व सतीश कुमार
महामंत्री पद पर पांच प्रत्याशी
अनिल यादव, अंकिता सिंह, अर्जुन सिंह यादव, विपिन यादव, दुर्गेश कुमार,
पुस्तकालय मंत्री पद पर तीन प्रत्याशी
माया, रवि प्रताप सिंह व सर्वेश पाठक
विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर २ प्रत्याशी
आशीष कुमार पाल, ब्रृजलाल,
मानविकी संकाय प्रतिनिधि पद पर चार प्रत्याशी
मोहम्मद शाहिद, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील कुमार यादव व विनीत कुमार गुप्ता
वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय प्रतिनिधि
धर्मेन्द्र कुमार तिवारी व पंकज वर्मा
विज्ञान व प्रौद्योगिकी संकाय पर तीन प्रत्याशी
अभिषेक पांडेय, अश्वनी जायसवाल व सरजू
शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर एक प्रत्याशी
अंकित तिवारी
समाज कार्य संकाय प्रतिनिधि
विशाल कुमार
समाज विज्ञान संकाय प्रतिनिधि
अंबिका प्रसाद, ब्रिज मोहन गिरी व जीतेन्द्र कुमार वर्मा
यह भी पढ़े:-बीजेपी को झटका दे सकता है यह दल, लड़ सकता चुनाव