15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kashi Vishwanath मंदिर में QR कोड से होगी एंट्री, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

Kashi Vishwanath: श्री काशी विश्वनाथ धाम को डिजिटल करने की कवायद तेजी से हो रही है। इसके लिए मंदिर में RFID मशीन लगाई जा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath: माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) के बाद अब श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड से एंट्री मिलेगी। मार्च अंत तक ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पहले चरण में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी और दूसरे चरण में सुगम दर्शन, वीआईपी दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे शुरू किया जाएगा।


क्यूआर कोड आधारित रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) कार्ड से प्रवेश की इस व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन के साथ ही दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को डिजिटल करने की कवायद तेजी से हो रही है। मंदिर में RFID मशीन लगाई जा चुकी है। इसके तहत श्री काशी विश्वनाथ के लोगो वाला परिचय पत्र मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि RFID मशीन मंदिर में लग गई है। कार्ड जैसे ही आएगा, इसकी शुरुआत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: OP Rajbhar ने मंत्री बनते ही बदले तेवर, बोले- ‘मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं’


RFID बेस्ड रजिस्ट्रेशन से मंदिर परिसर में आने वाले सभी लोगों का डिजिटल रूप से रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन, टिकट की पहचान और भक्तों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। कार्ड को 15 मीटर की दूरी से पढ़ा जा सकता है और इन कार्डों की कीमत केवल तीन रुपए है।