26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर पूरी रात भक्तों को दर्शन देंगे काशी पुराधिपति : चार पहर की आरती में निभाई जाएगी विवाह की पूरी रस्म, जानें आरतियों का समय…

महज दो दिन बाद है महाशिवरात्रि का महा पर्व। इस मौके पर समूची काशी शिवमय हो जाएगी। दूर-दराज से लोग बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। ऐसे में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही भक्त की लंबी कतार दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ मंदिर तक लगेगी। फिर मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन भोर में मंगला आरती के बाद बाबा का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त पूरा दिन व पूरी रात अपने आराध्य का पूजन कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
श्री काशी विश्वनाथ पूजन (फाइल फोटो)

श्री काशी विश्वनाथ पूजन (फाइल फोटो)

वाराणसी. द्वादश ज्‍योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्‍वनाथ दरबार में महाशिवरात्रि पर्व की परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाएंगी। महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की चार पहर आरती होगी। मंदिर के पट 01 मार्च की भोर खुलेंगे तो 02 मार्च की रात शयन आरती के बाद बंद होंगे। बीच-बीच में आरती के दौरान श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे। वहीं आस्‍था का रेला रात से ही लग जाएगा और गंगा तट से बाबा दरबार तक पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और हर हर बम बम का जयघोष करता रहेगा।

आरती का समय
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने रविवार को बताया कि मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन भोर मंगला आरती 2.15 बजे शुरू होगी और 3.15 पर खत्म होगी। 3.30 बजे से दर्शन के लिए पट खुल जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा खास होगी रात में चार पहर की आरती।

ये भी पढें- रूस-यूक्रेन विवाद में फंसे वाराणसी के 11 बच्चे, परिवार सदमे में, बच्चों की पुकार, प्लीज जैसे भी हो जल्द बुला लें भारत

चारों पहर की आरती का समय
पहले पहर की आरती 10.50 से शुरू होकर रात 12.30 बजे तक चलेगी। दूसरे पहर की आरती 01-02 मार्च की मध्य रात्रि 1.20 बजे शुरू होकर 2.30 बजे तक चलेगी। तीसरे पहर की आरती 02 मार्च की भोर 03 बजे से 4.25 बजे तक होगी तो चौथे पहर की आरती सुबह 05 बजे से शुरू होगी और 6.15 पर समाप्त होगी।

ये भी पढें- महाशिवरात्रि 2022 पर लगातार 44 घंटे मिलेगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन

ये भी पढें- महाशिवरात्रि पर शिव विवाहः बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को चढ़ेगी सगुन की हल्दी

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग