
श्री काशी विश्वनाथ पूजन (फाइल फोटो)
वाराणसी. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ दरबार में महाशिवरात्रि पर्व की परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाएंगी। महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की चार पहर आरती होगी। मंदिर के पट 01 मार्च की भोर खुलेंगे तो 02 मार्च की रात शयन आरती के बाद बंद होंगे। बीच-बीच में आरती के दौरान श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे। वहीं आस्था का रेला रात से ही लग जाएगा और गंगा तट से बाबा दरबार तक पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और हर हर बम बम का जयघोष करता रहेगा।
आरती का समय
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने रविवार को बताया कि मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन भोर मंगला आरती 2.15 बजे शुरू होगी और 3.15 पर खत्म होगी। 3.30 बजे से दर्शन के लिए पट खुल जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा खास होगी रात में चार पहर की आरती।
चारों पहर की आरती का समय
पहले पहर की आरती 10.50 से शुरू होकर रात 12.30 बजे तक चलेगी। दूसरे पहर की आरती 01-02 मार्च की मध्य रात्रि 1.20 बजे शुरू होकर 2.30 बजे तक चलेगी। तीसरे पहर की आरती 02 मार्च की भोर 03 बजे से 4.25 बजे तक होगी तो चौथे पहर की आरती सुबह 05 बजे से शुरू होगी और 6.15 पर समाप्त होगी।
Published on:
27 Feb 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
