27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन सिंह ने रचाई दूसरी शादी, जानिए क्या करती हैं इस भोजपुरी सुपरस्टार की दुल्हनिया

पवन ने 5 मार्च को की थी ज्योति से कोर्ट मैरिज

less than 1 minute read
Google source verification
Jyoti Singh and Pawan Singh

Jyoti Singh and Pawan Singh

वाराणसी. भोजपुरी फिल्मस्टार और गायक पवन सिंह मंगलवार को दूसरी शादी रचा ली। पवन ने बहुत ही गोपनीय तरीके से बलिया के ज्योति सिंह से सात फेरे लिए। शादी समारोह में पवन के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही। पवन सिंह की शादी की तिथि तो बहुत पहले से तय हो गई थी लेकिन लोगों को भनक दो दिन पहले ही लगी थी। मंगलवार को चितबड़ागांव में एनएच 31 के किनारे एक होटल में ज्योति सिंह से परिणयसूत्र में बंधे


पवन ने 5 मार्च को की थी ज्योति से कोर्ट मैरिज
पवन सिंह ने पांच मार्च को ज्योति से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन मंगलवार शाम दोनों ने हिन्दू रीती-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में केवल खास दोस्त और रिश्तेदार ही आमंत्रित थे।


ग्रेजुएशन की स्टू़डेंट हैं ज्योति सिंह
जानकारी के मुताबिक पवन की दुल्हन ज्योति बलिया के एक कॉलेज में अभी ग्रेजुएशन(फैशन डिजाइनिंग )कर रही हैं। उनके पिता का नाम राम बाबू सिंह है। उनकी तीन बहनें हैं ज्योति इनमें सबसे छोटी हैं।


पवन सिंह के करियर का सफर
पवन सिंह ने बतौर गायक अपने अपने करियर की शुरूआत भोजपुरी एलबम ओढ़निया से 1997 में की थी। इसके बाद उन्होंने कई गाने गाए फिर 2008 में पवन सिंह का एलबम लॉलीपॉप लागेलू रिलीज हुआ जो आज भी सुपरहिट है। 2007 में उन्होंने फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरा नाम' में बतौर अभिनेता अहम भूमिका निभाई। पवन सिंह को 2016 में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक से सम्मानित किया गया। पवन सिंह ने अभी कुछ समय पहले ही बीजेपी में भी शामिल हुए हैं। बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम था। नीलम ने शादी के कुछ महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था।