इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बंडारू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार व पुलिस जिम्मेदार है। कुम्भ मेले में भगदड़ के बाद भी सीख नहीं ली जिस कारण यह हादसा हुआ। साथ ही कहा कि मैं इस मामले को गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराउंगा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय बलिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।