27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 रुपए के चक्कर में गंवा दिए 16 लाख, वर्क फ्रॉम होम का दिया था झांसा

साइबर क्राइम टीम लगातार सोशल मीडिया साइट्स पर आने वाले मैसेजेस से सावधान रहने की अपील करती है। उसके बावजूद लोग झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैं। इसी प्रकार वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने वर्क फ्रॉम होम के 60 रुपए पर केस के झांसे में आकर 16 लाख रुपए गंवा दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Lost hard earned money in a matter of Rs 60

60 रुपए के चक्कर में गंवा दी मेहनत की कमाई

वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुरी कालोनी निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा 16 लाख के साइबर फ्राड के लिए दर्ज कराया गया है। अनिरुद्ध मित्रा के अनुसार उनसे वर्क फ्रॉम होम जॉब का झांसा देकर 16 लाख 66 हजार 775 रुपए की चपत लगाईं है। यह फ्रॉड व्हाट्सएप के जरिए किया गया है। फिलहाल साइबर थाने की पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोनिका के मैसेज के बाद शुरू हुई जालसाजी

अनिरुद्ध मित्रा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वेब डीयू कंपनी का प्रतिनिधि बताकर मोनिका नामका लड़की ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। मैसेज में मोनिका ने बताया था कि वर्क फ्रॉम होम करना होगा। रोजाना 21 टास्क पूरे करने होंगे जिसके लिए प्रति टास्क 60 रुपए मिलेंगे। अनिरुद्ध ने साइबर क्राइम थाने में बताया कि झांसे में आने के बाद मोनिका जो-जो कहती गई वो करते गए।

16 लाख से अधिक रुपए गंवाए

अनिरुद्ध ने बताया कि इसके बाद मोनिका ने धीरे-धीरे करके 16 लाख 66 हजार 775 रुपए अकाउंट में मंगवा लिए। फाइनल रिफंड की बार आई तो उनसे 725048 रुपए और मांगे गए जिसपर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने को सूचना दी।