
60 रुपए के चक्कर में गंवा दी मेहनत की कमाई
वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुरी कालोनी निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा 16 लाख के साइबर फ्राड के लिए दर्ज कराया गया है। अनिरुद्ध मित्रा के अनुसार उनसे वर्क फ्रॉम होम जॉब का झांसा देकर 16 लाख 66 हजार 775 रुपए की चपत लगाईं है। यह फ्रॉड व्हाट्सएप के जरिए किया गया है। फिलहाल साइबर थाने की पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोनिका के मैसेज के बाद शुरू हुई जालसाजी
अनिरुद्ध मित्रा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वेब डीयू कंपनी का प्रतिनिधि बताकर मोनिका नामका लड़की ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। मैसेज में मोनिका ने बताया था कि वर्क फ्रॉम होम करना होगा। रोजाना 21 टास्क पूरे करने होंगे जिसके लिए प्रति टास्क 60 रुपए मिलेंगे। अनिरुद्ध ने साइबर क्राइम थाने में बताया कि झांसे में आने के बाद मोनिका जो-जो कहती गई वो करते गए।
16 लाख से अधिक रुपए गंवाए
अनिरुद्ध ने बताया कि इसके बाद मोनिका ने धीरे-धीरे करके 16 लाख 66 हजार 775 रुपए अकाउंट में मंगवा लिए। फाइनल रिफंड की बार आई तो उनसे 725048 रुपए और मांगे गए जिसपर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने को सूचना दी।
Published on:
26 Nov 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
