1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी युगल ने खाया जहर, एक की मौत

सारनाथ संग्राहलय के समीप हुई घटना, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Death

Death

वाराणसी. सारनाथ संग्राहलय के पास सोमवार को प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। स्थानीय लोगों ने जब दोनों प्रेम युगल को बेहोश देखा तो तुरंत ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दीनदयाल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमी युगल की स्थिति बिगडऩे पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस काफी देर से पहुची, जिसके चलते दोनों की हालत बेहद गंभीर हो गयी। बीएचयू जाने से पहले ही प्रेमी ने दम तोड़ दिया और प्रेमिका को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने प्रेमी युगल का सुसाइड नोट बरामद कर लिया है जो संग्राहल के टिकट पर लिखा था, जिसमे अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी थी। साथ ही घर का पता व मोबाइल नम्बर भी लिखा था, जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी।
यह भी पढ़े:-राजा भैया के गढ़ में चुनाव लड़ेगी यह पार्टी, इनको बनाया जायेगा प्रत्याशी


मंडुवाडीह थाना के कंदवा निवासी रितेश कुमार (२२) व रेखा (२०, काल्पनिक नाम) के बीच प्रेम प्रपंच था। काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसके चलते प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने की योजना बनायी। दोनों ही जहर लेकर सारनाथ संग्राहलय पहुंचे और वहां पर जहर खा लिया। जहर के चलते रितेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है और प्रेमिका की हालत भी खराब बतायी जा रही है। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-Brijesh Singh के खिलाफ गवाह को नहीं मिली पर्याप्त सुरक्षा, कोर्ट ने दिया यह निर्देश

नौकरी के चलते नहीं हो पा रही थी शादी
प्रेमी युगल के परिजनों का कहना है कि उन्हें दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी थी और दोनों को समझाया गया था कि पहले कोई रोजगार कर लो। इसके बाद दोनों की शादी कर दी जायेगी। इसके बाद भी दोनों ने जहर खा लिया।
यह भी पढ़े:-नगर निगम चुनाव के लिए आप ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची