28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव अग्रिम आदेश तक स्थगित, छात्रों में आक्रोश

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर को होना था। लेकिन सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी जबकि इस छात्रसंघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही जिला प्रशासन से अनुमति ले रखी थी। अब चुनाव स्थगित होने के बाद से विद्यापीठ का माहौल तनवापूर्ण हो गया है।

2 min read
Google source verification
महात्मा गांदी काशी विद्यापीठ

महात्मा गांदी काशी विद्यापीठ

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर को मतदान होना था। विद्यापीठ प्रशासन के सोमवार को जारी स्थगन आदेश के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच आक्रोश बड़ गया है। परिसर में तनाव व्याप्त हो गया है। ऐसे में एहतियातन परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

विश्वविद्यालय छात्रसंग चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इस क्रम में मतदान 24 दिसंबर को होना था। लेकिन निर्धारित चुनाव की तिथि के आस-पास जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है। ऐसे में कमिश्नरेट का जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अत्यधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगानी पड़ रही है। इसके कारण कमिश्नरेट, छात्रसंघ चुनाव में पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ महसूस कर रहा है। इसके मद्देनजर पूर्व घोषित तिथि पर छात्रसंघ चुनाव करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए संभव नहीं है।

इन मौजूदा परिस्थितियों पर विचार करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। सोमवार को देरशाम कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन के संग हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस बीच कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने मंगलवार, 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विश्वविद्यालय बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी होने के बाद परिसर में काफी गहमागहमी शुरू हो गई। छात्रसंघ चुनाव को लेकर परिसर में विभिन्न छात्र संगठनों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इसे देखते हुए परिसर को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले से परिसर में तनाव व्याप्त हो गया है। छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। सोमवार देर शाम तक छात्र, पंत प्रशासनिक भवन में डटे रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि ताजा हालात पर विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन छात्रों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग