25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 41 वां दीक्षांत समारोह 12 को, इतने लाख छात्रों को मिलेगी उपाधि

नैक के निदेशक होंगे मुख्य अतिथि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेगी अध्यक्षता

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 41 वां दीक्षांत समारोह १२ नवम्बर को आयोजित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि नैक के निदेशक डा.एससी शर्मा व अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में कुल एक लाख दो हजार 350 छात्र व छात्राओं को उपाधि दी जायेगी।
यह भी पढ़े:-Dev Deepawali 2019 के लिए घाट पर बिछेगी रेड कार्पेट, तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो.टीएन सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एक बार फिर छात्राओं ने छात्रो से बाजी मार ली है। परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है। गोल्ड पाने से लेकर उपाधि तक में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। वीसी ने कहा कि ५५ छात्र व छात्राओं को अपने कक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर गोल्ड मेडल दिया जायेगा। इसमे दो खिलाड़ी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टाप टेन की जो सूची बनी है उसमे छात्राओं की संख्या 70 प्रतिशत से अधिक है इससे समझा जा सकता है कि आधी आबादी कितने तेजी से तरक्की कर रही है। वीसी ने कहा कि परिसर तरक्की के मार्ग पर तेजी से चल रहा है। परिसर से संबद्ध कॉलेजों को नैक से ग्रेडिंग कराना अनिवार्य है जो कॉलेज ग्रेडिंग नहीं कराते हैं उनके नये पाठ्यक्रम का अनुमोदन विश्वद्यिालय से करना संभव नहीं होगा। वीसी प्रो.टीएन सिंह ने कहा कि भैरव तालाब स्थित परिसर में कृषि में स्नातक करने का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इस साल से पंच वर्षीय विधि की भी पढ़ाई शुरू हो रही है। पत्रकार वार्ता में चीफ प्राक्टर प्रो.चतुभुज नाथ तिवारी, कुलसचिव डा.साहब लाल मौर्य, पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो.ओमप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-Dev Diwali 2019 से पहले एडीजी व कमिश्रर ने गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

इतने छात्रों को मिलेगी उपाधि
कुल 102350 छात्रों को मिलेगी उपाधि। इसमे इसमे छात्रों की संख्या 42635व छात्राओं की संख्या 59590है। स्नातक के छात्रों की संख्या 89522 है। इसमे 38370छात्र व 51154 छात्राएं है। पीजी के छात्र व छात्राओं की संख्या 12701 है इसमे छात्रों की संख्या 4265 व 8436 छात्राएं हैं। इसके अतिरिक्त 125 शोध उपाधि के साथ 55 छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-Dev Diwali 2019-काशी के घाट पर उतरेगी आकाशगंगा, जलेंगे 11 लाख दीपक

पूर्वाभ्यास करके परखी गयी तैयारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास करके तैयारियों को परखा गया है। दीक्षांत पंडाल में शैक्षणिक शिष्ट यात्रा निकाली गयी और वीसी ने छात्र व छात्राओं को उपाधि वितरित की।
यह भी पढ़े:-खुद के घर को बना दी कबीर कुटिया, अमन यादव के जज्बे को सभी करते हैं सलाम