11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आजम खा पर बड़ा पलटवार, बेटे को लेकर दिया यह बयान

कहा देश में अपने आप में ऐतिहासिक होगा पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो, कांग्रेस ने भी चौकीदार की गंभीरता को समझा

2 min read
Google source verification
Dr Mahendra Nath Pandey

Dr Mahendra Nath Pandey

वाराणसी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने सोमवार को आजम खा व उनके बेटे पर पलटवार किया। सपा नेता आजम खा व उनके बेटे द्वारा लगातार जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी करने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता था कि आजम खा ने गलत शिक्षा पायी है लेकिर यह रामपुर के लोगों को दुर्भाग्य है कि आजम के बेटे ने भी गलत शिक्षा पायी है। इस तरह के बयान से रामपुर संसदीय सीट पर जया प्रदा की लीड बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो के लिए बीजेपी बांट रही आमंत्रण, इतने लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी

प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने मायावती के चुनाव आयोग के लिए गये बयान पर कहा कि बसपा सुप्रीमो को भविष्य दिखा गया है। मायावती जिस दलित समाज का नेता होने की बात कहती है वही समाज अब पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ जुड़ गया है। दो चरण के चुनाव के बाद मायावती को अपनी जमीन खिसकने का अंदाज हो गया है इसलिए कभी चुनाव आयोग तो ईवीएम का बहाना बनाया जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो पर कहा कि मेरे मानना है कि चुनाव में अब तक का सबसे ऐतिहासिक रोड शो होने वाला है। काशी की जनता अपने सांसद व पीएम नरेन्द्र मोदी से बेहद लगाव रखती है। काशी की जनता खुद सड़क पर उतर कर पीएम नरेन्द्र के रोड शो में अपनी ताकत दिखायेगी। बनारस की ९८ प्रतिशत जनता पीएम मोदी के साथ है बचे हुए प्रतिशत की जनता की आंख पर गलत चश्मे का नम्बर लगा हुआ है इसलिए उन्हें यहां का विकास नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी पीएम हुए थे और अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भी किया था लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी २१ बार बनारस आ चुके हैं और जब भी आये हैं अपने संसदीय क्षेत्र के लिए सौगात लेकर आये हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा बनारस में अच्छा चौकीदार लाने के प्रश्र पर भी बयान दिया। डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अब चौकीदार की गंभीरता को स्वीकार कर लिया है पहले चौकीदार की खोज करे और फिर प्रत्याशी उतारने की बात करनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-यूपी कॉलेज में छात्रनेता की हत्या में फरार इनामी बदमाश पकड़ा गया