15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज मुंतशिर ने किया लखनऊ का नाम बदलने का समर्थन, बोले-अब जो जीता वो बाजीराव और छत्रपति शिवाजी महाराज

मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने काशी शब्दोत्सव के दौरान लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन किया। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
,

,

मनोज मुंतशिर ने कहा, "अगर हमारा इतिहास और हमारे शास्त्र बताते हैं कि लखनऊ का नाम पहले कुछ था तो जरूर बदलना चाहिए। इसमें कोई डाउट नहीं है। उन्होंने यह बात वाराणसी में शुक्रवार रात रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'काशी शब्दोत्सव' के दौरान कही।

स्वामी प्रसाद मौर्य की शिक्षा पर संदेह : मनोज
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, "बाबा तुलसीदास न तो दलित विरोधी थे और न ही स्त्री विरोधी थे। लेकिन कुछ लोग हिंदू और सनातन धर्म को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यही तो आपके भारतीय होने और आपकी सनातन परंपरा की परीक्षा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान को मनोज मुंतशिर ने राजनीत‌ि बताया। कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की पहले मार्कशीट चेक कीजिए कि वह कितना पढ़े लिखे हैं। मुझे उनकी शिक्षा पर संदेह है।"

हमें पढ़ाए जाने वाले इतिहास में लूपहोलः मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर ने कहा, "अभी तक जो जीता वहीं सिकंदर पर कहां अटके हुए हो। अब जो जीता वो बाजीराव और जो जीता वो छत्रपति शिवाजी महाराज।" मनोज मुंतशिर ने कहा कि हमारे देश में पढ़ाए जा रहे सेलेक्टिव इतिहास में कई लूपहोल हैं।

हमें यह तो पढ़ाया जाता है कि ताजमहल किसने बनवाया, लेकिन यह नहीं पढ़ाया जाता कि सोमनाथ, काशी और मथुरा को किसने तहस-नहस किया। हमें बार-बार बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किसने मारा, लेकिन यह नहीं पढ़ाया गया कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को जिंदा दीवार में किसने चुनवा दिया। इतिहास उतना ही पढ़ाया गया, जिससे आपका भला होता हो।"

UP Global Investors Summit पर बोले मनोज मुंतशिर
UP Global Investors Summit पर मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। कहा, "योगी के कार्यकाल में GDP 11 हजार करोड़ से बढ़कर 23 हजार करोड़ हो गई है। दुनिया के इन्वेस्टर यूपी में सुरक्षित महसूस करते हैं। योगी ने वादा किया है कि जितना हमारा GDP है उतना ही इन्वेस्टमेंट लेकर आएंगे।"