30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ ये दो शब्द इतनी बार बोलने से बदल जाएगी आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

अगर गलत हुआ शब्दों का उच्चारण तो होगा बुरा परिणाम

2 min read
Google source verification
Sri Krishna mantra

Sri Krishna mantra

वाराणसी. धन की कमी से आज सभी परेशान हैं। सब यही सोचते हैं कि क्या करें की अपार धन की प्राप्ति हो जाए। जिसके लिए एक उपाय है। जो वेदों-पुराणों में बताया गया है। सिर्फ दो शब्द ऐसा है जिसका जाप करने से आप समस्त सिद्धियों का स्वामी बन सकते है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस मंत्र का सवा लाख जाप पूर्ण कर लेता है उसके पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती। वह मंत्र है “गोवल्लभाय स्वाहा”… ।


यह मंत्र देखने में ही केवल दो शब्द का दिखाई दे रहा है लेकिन धार्मिक संदर्भ से देखें तो इन शब्दों को बनाने के लिए प्रयोग में आए सात अक्षर बेहद महत्वपूर्ण हैं। यदि उच्चारण के समय एक भी अक्षर सही से नहीं पढ़ा जाए, तो इस मंत्र का असर खत्म हो जाता है। इस सात अक्षरों वाले श्रीकृष्ण मंत्र से अपार धन प्राप्ति होती है।

इतनी बार जप करने से सिद्ध हो जाएगा ये मंत्र, उम्मीद से अधिक अच्छे परिणाम मिलेंगे
श्री कृष्ण के मंत्र “गोवल्लभाय स्वाहा” का जप अगर आप प्रतिदिन मिलाकर 1008 बार कर लिए तो आपका ये मंत्र सिद्ध हो जाएगा और मंत्र सिद्ध होने से आपको उम्मीद से अधिक अच्छे परिणाम मिलेंगे।

किसी भी समय कर सकते हैं इस मंत्र का जप
कोई जरूरी नहीं है कि इस मंत्र को पूजा करने के समय ही पढ़ें। यह मंत्र आप किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जब समय मिले इस मंत्र का जाप करें। उठते-बैठते, चलते-फिरते हर समय इस मंत्र का जप करे। बस ध्यान रहे कि उच्चारण गलत न हो।


गलत शब्द के उच्चारण से पड़ सकता है उल्टा प्रभाव
धन पाने के लिए ''गोवल्लभाय स्वाहा” इस मंत्र को एकदम शुद्ध और सही उच्चारण करें। नहीं तो इस मंत्र का आप पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा। जिससे आप कंगाल भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

अगर आपको ऐसी हालत में दिखे छिपकली, तो किसी से न कहें, बन जाएंगें करोड़पति