
प्रेमजाल में फंसाकर विवाहिता का धर्म परिवर्तन | Image Source - Social Media
Network of conversion spread across country is exposed: यूपी के वाराणसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा कर उसका अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मजहर है, जो चंदौली के जमालपुर मवई (अलीनगर) का रहने वाला है। मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मिर्जापुर के चुनार इलाके की युवती की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के युवक से हुई थी। महिला का पति गुजरात में नौकरी करता है और उनकी एक बच्ची भी है। चार महीने पहले विवाहिता की इंस्टाग्राम पर मजहर से पहचान हुई, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई और फिर यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया।
कुछ दिन पहले विवाहिता अपनी मासूम बच्ची को ससुराल में छोड़ मजहर के साथ मुंबई चली गई। वहां से लौटने के बाद दोनों ने चोलापुर में किराए पर कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया। शनिवार को जब दोनों मिर्जामुराद किसी काम से आए तो पुलिस को सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विवाहिता का मजहर द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है और उसने अपना नाम भी बदल लिया है। मिर्जामुराद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं विवाहिता को नारी निकेतन भेजा गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।
इसी बीच, आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की अगुवाई में चलाए गए अभियान में देश के छह राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों पर गैर-मुस्लिम युवतियों से दूसरे नामों से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने, प्रेमजाल में फंसाने और बाद में इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है।
Published on:
21 Jul 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
