8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान अवधेश यादव की बीमार मां को बीएचयू में नहीं मिली दवा

कैंसर से पीडि़त है मालती देवी, सामने निकल कर आयी यह वजह

less than 1 minute read
Google source verification
Shahid Awadhesh Yadav mother and Father

Shahid Awadhesh Yadav mother and Father

वाराणसी.पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आरपीएफ जवान अवधेश यादव की बीमार मां को बीएचयू में दवा नहीं मिली है। इसके चलते शहीद की मां को बाहर से दवा खरीदनी पड़ी है। बीएचयू के तत्कालीन एमएस ने पहले ही एक आदेश जारी किया था जिसमे शहीद की मां का सम्पूर्ण इलाज बीएचयू द्वारा नि:शुल्क करने की बात कही थी।
यह भी पढ़े:-प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों में बनारस के अवधेश यादव भी थे। अवधेश की माता मालती देवी को कैंसर है और उनका बीएचयू में इलाज चल रहा है। पिता हरकेश लाल यादव के अनुसार इलाज का सारा खर्च सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार उठा रही है और पूर्व एमएस प्रो.वीएन मिश्र ने अपने कार्यकाल में मालती देवी का इलाज नि:शुल्क करने का निर्देश जारी किया था। मालती देवी जब परिसर स्थित अमृत फार्मेसी में दवा लेने गयी तो पता चला कि दवा नहीं है। इसके बाद विवश होकर शहीद के माता व पिता को परिसर के बाहर से दवा खरीदनी पड़ी है। दवा के लिए उन्हें दस हजार रुपये खर्च करने पड़े हैं। शहीद के पिता का कहना है कि पिछले माह भी फार्मेसी से दवा नहीं मिली थी और उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ी थी। इस संदर्भ में चिकित्सा अधीक्षक प्रो.एसके माथुर ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि फार्मेसी में सारी दवा उपलब्ध हो। जो दवा नहीं है उसे उपलब्ध कराने के लिए फार्मेसी के लोगों से बात की जायेगी। बाहर से दवा खरीदने पर कहा कि उनके बिल को स्वीकृत करने के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर को फिर लगा झटका, अनुप्रिया पटेल को मिला बड़ा लाभ