7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert-मानसून हुआ एक्टिव, कही पर झमाझम तो कही पर हुई बूंदाबांदी

तीन से चार दिन तक मौसम में बहती रहेगी बदलाव की बयार, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Weather Alert

Weather Alert

वाराणसी. पूर्वी यूपी पर एक बार फिर मानूसन मेहरबान हो गया है। मध्यप्रदेश के नार्थ ईस्ट में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिससे नमी वाली हवाएं बिहार व पूर्वी यूपी की तरफ आ रही है जिसके चलते यहां पर मानूसन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सोमवार को दोपहर के बाद बनारस के कई हिस्सों में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई है जबकि कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी तक ही मौसम सीमित रहा। मौसम वैज्ञानिक की माने तो आने वाले तीन से चार दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। कही पर झमाझम तो कही पर हल्की बारिश होगी।
यह भी पढ़े:-दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग

बनारस में पहले से ही सामान्य से कम बारिश हुई है। पिछले साल भी मानूसन ने साथ नहीं दिया था इस बार कुछ स्थिति अच्छी है लेकिन सामान्य बारिश होने की संभावना कम है। एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश नहीं होने से किसान परेशान हो गये थे। रविवार को बारिश का क्रम शुरू हुआ था और कही पर तेज तो कही पर हल्की बारिश हुई थी। सोमवार को सुबह से ही आसमन में बादल व भगवान भास्कार में आंख मिचौली होती रही। दोपहर के बाद मौसम में बदलाव हुआ। सिगरा क्षेत्र में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। जबकि महमूरगंज क्षेत्र में बूंदाबांदी ही हुई। बारिश रुकने के बाद उमस में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गयी थी। आसमान में बादल छाये थे इसलिए रात तक बारिश् होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़े:-सबसे अधिक मुनाफा देने वाली ट्रेन में हुए ऐसा कि यात्रियों का करना पड़ा हंगामा

सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना कम, ऐसे ही रहेगी मौसम की चाल
मौसम की निजी एजेंसी स्काईमेट की माने तो तीन चार दिन मौसम का ऐसा ही हाल होगा। सभी क्षेत्रों में एक साथ झमाझम बारिश होने की संभावना कम है। कही पर तेज तो कही पर हल्की बारिश होगी। इससे लोगों को उमस व गर्मी से फौरी राहत मिल जायेगी। इसके बाद की बारिश नये सिस्टम पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़े:-बनारस में ताबड़तोड़ क्राइम, प्रेम विवाह का विरोध करने पर वृद्धा को मारी गोली, मौत