
मासूम आरोपी
वाराणसी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी 2 के 11वें एवेन्यू में बीते दिनों हुई अंजलि और उनकी 11 वर्षीय बेटी मणिकर्णिका की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस आरोपी प्रखर उर्फ राघव को वाराणसी से गिरफ्तार कर ले गई। प्रखर अंजलि का बेटा है और उसी पर मां-बहन की हत्या का शक है। पुलिस को उसके घर से खून से सना बैट भी बरामद हुआ था।
प्रखर शुक्रवार की सुबह दशाश्वमेध घाट किनारे गुमसुम बैठा था। आसपास मौजूद मल्लाहों को शक हुआ कि कहीं वह आत्महत्या के इरादे से तो नहीं आया है, तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को ले आई। उसके पास मौजूद आधार कार्ड में दर्ज नंबर पर पुलिस बातचीत कर रही थी।
उधर, जिस नंबर पर पुलिस बात कर रही थी, नोएडा पुलिस उस नंबर को सुन रही थी। बातचीत में प्रखर के पकड़े जाने की बात सुनते ही नोएडा पुलिस ने एसएसपी वाराणसी से संपर्क साधा और मामले से अवगत कराया।
मालूम हो कि गौर सिटी 2 के मकान संख्या 1446 में रहने वाले टाइल्स व्यापारी सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजली और बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर को चाकू व क्रिकेट के बैट से हमला कर हत्या कर दी गई थी। सौम्य अग्रवाल घटना के समय राजस्थान गए थे।
प्रखर को पुलिस निगरानी में रखा गया और नोएडा पुलिस आनन-फानन विमान से वाराणसी पहुंची और देर शाम उसे लेकर नोएडा के लिए रवाना हो गई। पूछताछ में उसने बताया कि वारदात के बाद वह रांची चला गया था। गंगा नहाने के लिए वह वाराणसी पहुंचा था लेकिन पकड़ा गया।
Published on:
09 Dec 2017 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
