23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में पकड़ा गया मां और बहन की हत्या का नाबालिक आरोपी

ग्रेटर नोएडा में हुई थी मां-बहन की हत्या, पुलिस को उसके घर से खून से सना बैट भी मिला

2 min read
Google source verification
Minor Accused

मासूम आरोपी

वाराणसी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी 2 के 11वें एवेन्यू में बीते दिनों हुई अंजलि और उनकी 11 वर्षीय बेटी मणिकर्णिका की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस आरोपी प्रखर उर्फ राघव को वाराणसी से गिरफ्तार कर ले गई। प्रखर अंजलि का बेटा है और उसी पर मां-बहन की हत्या का शक है। पुलिस को उसके घर से खून से सना बैट भी बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें- BHU बवाल मामले में अब 18 दिसंबर तक न्यायिक आयोग को दिया जा सकेगा साक्ष्य

प्रखर शुक्रवार की सुबह दशाश्वमेध घाट किनारे गुमसुम बैठा था। आसपास मौजूद मल्लाहों को शक हुआ कि कहीं वह आत्महत्या के इरादे से तो नहीं आया है, तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को ले आई। उसके पास मौजूद आधार कार्ड में दर्ज नंबर पर पुलिस बातचीत कर रही थी।

यह भी पढ़ें- आईजी रेंज दीपक रतन ने कहा कि महिला की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता

उधर, जिस नंबर पर पुलिस बात कर रही थी, नोएडा पुलिस उस नंबर को सुन रही थी। बातचीत में प्रखर के पकड़े जाने की बात सुनते ही नोएडा पुलिस ने एसएसपी वाराणसी से संपर्क साधा और मामले से अवगत कराया।


मालूम हो कि गौर सिटी 2 के मकान संख्या 1446 में रहने वाले टाइल्स व्यापारी सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजली और बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर को चाकू व क्रिकेट के बैट से हमला कर हत्या कर दी गई थी। सौम्य अग्रवाल घटना के समय राजस्थान गए थे।

यह भी पढ़ें- 1090 का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना-दीपक रतन

प्रखर को पुलिस निगरानी में रखा गया और नोएडा पुलिस आनन-फानन विमान से वाराणसी पहुंची और देर शाम उसे लेकर नोएडा के लिए रवाना हो गई। पूछताछ में उसने बताया कि वारदात के बाद वह रांची चला गया था। गंगा नहाने के लिए वह वाराणसी पहुंचा था लेकिन पकड़ा गया।