
Mukhtar Ansari
वाराणसी. जरायम की दुनिया की कहानी को बदलते देर नहीं लगती है। कभी बृजेश सिंह व मुख्तार अंसारी के बीच की लंबे समय तक गैंगवार चली थी लेकिन राजनीति में आने के बाद दोनों ही बाहुबलियों की अदावत पहले जैसे नहीं रही। इसी बीच दो घटनाओं में एक क्षत्रिय बाहुबली का नाम आने के बाद से कहानी फिर बदलती दिख रही है। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या हो या फिर लखनऊ में मुख्तार के खास शाहिद व उनके भाई पर हुए हमले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि जरायम की दुनिया का समीकरण बदलने वाला है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaBreakingNews-ओम प्रकाश राजभर ने भंग की सभी कार्यकारिणी, किया चौकाने वाला खुलासा
यूपी में सुपारी किंग के नाम से जाने वाले मुन्ना बजरंगी ने खुद ही धनंजय सिंह पर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था इसके बाद बागपत जेल में 9 जुलाई 2018 को मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गयी थी। हत्या का आरोप पश्चिम यूपी के गैंगस्टर सुनील राठी पर लगा था। इस मामले में मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने हत्या की साजिश में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के शामिल होने का आरोप लगाया था बाद में धनंजय सिंह ने पुलिस के पास जाकर इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था और मीडिया से कहा था कि मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में उनका कोई लेना-देना नहीं है। राजनीतिक साशिज के तहत उन्हें फंसाया गया है। बताते चले कि मुन्ना बजरंगी को मुख्तार अंसारी का बेहद खास माना जाता था। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी पर मुकदमा हुआ था जिन्हें बाद में कोर्ट ने बरी कर दिया था।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -बुजुर्ग कारोबारी को गोली मार तीसरी बार लूट का प्रयास, इस बार बदमाशों के हाथ लगी यह चीज
मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि व उनके भाई पर हुई फायरिंग में भी पूर्व सांसद का नाम
लखनऊ में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि माने जाने वाले शाहिद जाफरी व उनके भाई को कुछ दिनों पहले बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। शाहिद ने इसे मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले शाहिद पर गोली चलाने की घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता है और इस मामले में भी धनंजय सिंह को आरोपी बनाने से संकेत मिले रहे हैं कि जौनपुर के क्षत्रिय बाहुबली धनंजय सिंह व मुख्तार अंसारी अब आमाने-सामने आ सकते हैं यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर पूर्वांचल में इसका असर दिखायी देगा।
यह भी पढ़े:-मुस्लिम महिलाओं ने बजाये नगाड़े, छोड़े पटाखे, कहा मोदी है तो मुमकिन है
रेलवे में ठेकेदारी तो नहीं बन रही विवाद की वजह
जरायम की दुनिया के सूत्रों की माने तो रेलवे में ठेकेदारी दुश्मनी की वजह बन सकती है। विधायक मुख्तार अंसारी व माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह में अब पहले की तरह अदावत नहीं रह गयी है। दोनों ही नेता अभी जेल में है। रेलवे का ठेका, प्रॉपर्टी डीलिंग आदि क्षेत्र में बाहुबलियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। एक-दूसरे के क्षेत्र में बाहुबलियों के जाने से उनके बीच अदावत बढऩे लगी है। पूर्वा सांसद धनंजय सिंह भी तेजी से अपने करोबार का विस्तार करने में जुटे हुए हैं और रेलवे के ठेके को लेकर मुख्तार अंसारी से अदावत होने लगी है जो बड़े गैंगवार को भी रुप ले सकती है यदि ऐसा हुआ तो इस बार धनंजय सिंह व मुख्तार अंसारी आमने-सामने होंगे।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए खायी थी कसम, अब चढ़ायेंगे भगवान को 55 लाख का स्वर्ण मुकुट
Published on:
01 Aug 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
