उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मडिहान सुरक्षित वनक्षेत्र में कायदों को ताक पर रखकर सुरक्षित वन भूमि पर कब्ज़ा करके मुलायम सिंह यादव विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।आश्चर्यजनक यह है कि जिस इलाके में करोड़ों रूपए की लागत से इस निजी विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है उस इलाके में सघन वन क्षेत्र तो है ही भालू ,तेंदुआ ,चिंकारा आदि जंगली जानवर भी बहुतायत में हैं।कैमूर वन जीव अभ्यारण्य से सटे इस इलाके में लगभग एक हजार एक एकड़ में हो रहे इस निर्माण कार्य पर वन विभाग के अधिकारियों ने खामोशी ओढ़ रखी है।आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस स्थान पर इस निजी विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है उससे महज 12 किमी की दूरी पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का साऊथ कैम्पस है। इस निर्माण पर प्रभागीय वनाधिकारी मिर्जापुर आर के पांडे का कहना था कि हमने इस सम्बन्ध में अपने रेंज अधिकारी से जानकारी मांगी थी उनके द्वारा हमें बताया गया है कि वो निर्माण कार्य वनसीमा के बाहर है लेकिन तस्दीक के लिए पूरे इलाके के पुनः नापजोख के आदेश दिए गए हैं। निर्माणस्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह निर्माण चंदौली के पूर्व बाहुबली सांसद रामकिशुन यादव द्वारा कराया जा रहा है लेकिन उनके साथ इसमें अन्य लोगों का भी धन लगा है। इस सम्बन्ध में रामकिशुन यादव से बात की गई तो उन्होंने मुंह खोलने से इनकार कर दिया |आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि खुद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं पता है बड़े पैमाने पर हो रहे इस निर्माण कार्य को कौन करा रहा है।