12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Big News-मुस्लिम भाईयों ने हिन्दू बहन का दिया कंधा, राम नाम सत्य का किया उच्चारण

मर्णिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, बेबस परिवार की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

2 min read
Google source verification
Muslim Brother

Muslim Brother

वाराणसी. भारतीय समाज प्रेम के ताने-बाने से बुना हुआ है। राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने का कितना भी प्रयास करे। लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिल सकती है क्योंकि आपसी विश्वास व भाई चारे ने समाज को इतना मजबूत बनाया है कि कोई भी लोगों के विश्वास को डिगा नहीं सकता है। बनारस में मुस्लिम भाईयों ने अपनी बहन के लिए ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। हिन्दू बहन की मौत हो जाने के बाद मुस्लिम भाईयों ने अर्थी को कंधा दिया और राम नाम सत्य का भी उच्चारण किया। मणिकर्णिका घाट तक युवती की अर्थी को कंथा देकर अंतिम सफर भी पूरा कराया।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन

हरहुआ डीह में फर्नीचर बनाने वाले होरीलाल विश्वकर्मा अपनी पत्नी जड़ावती, तीन पुत्र व चार पुत्रियों के साथ रहता है। परिवार की आर्थिक दशा बहुत अच्छी नहीं है। होरीलाल की एक पुत्री सोनी लकवे के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थी। सोनी की मंा हृदय रोग से पीडि़त है। सबसे बड़ा बेटा राजू की परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा है। बीते दिन सोनी की तबयत अचानक खराब हो गयी थी जिस पर मुस्लिम बस्ती के लोग उसे अस्पताल में भर्ती कराये थे। इलाज के दौरान सोनी की जान नहीं बची और उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा था। दु:ख के इस समय मुस्लिम भाई सबसे आगे आये और परिवार की मदद में जुट गये। सोनी को बहन मानते थे और जब सोनी की अर्थी घर से निकलने वाली थी तो कंधा देने मुस्लिम भाई भी पहुंच गये। अर्थी को कंधा देते हुए चल रहे मुस्लिम भाईयों ने राम नाम सत्य का उच्चारण भी किया। मुस्लिम भाईयों ने मणिकर्णिका घाट तक कंधा देकर अपनी बहन के अंतिम सफर को पूरा कराया। मानवता की इस सच्ची मिसाल की जानकारी जिसे भी हुई उसने यही कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब ही हमारे देश की मिसाल है। इस मिसाल को कायम रखने वालों में बब्बू हाशमी, अकबाल खां, सोनू खां, महबूब शाह, असलम शाह, भोला जायसवाल, अनवर उर्फ अन्नू आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-महादेव के इस मंदिर में दर्शन करने से नहीं होती है अकाल मृत्यु