2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम महिलाओं ने भी जमकर खेली होली, राम मंदिर में सहयोग देने की कही बात

तीन तलाक पर गाई गीत, ढोलक की थाप पर थिरकी मुस्लिम महिलाएं

less than 1 minute read
Google source verification
Holi 2018

Holi 2018

वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में होलीकोत्सव को तीसरे दिन बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने जमकर होली का मजा लिया। धर्म-जाति, भेद-भाव की भावना को भुलाकर इन महिलाओं ने एक दूसरे पर रंग फेंकते हुए ढोल नगाड़े की थाप और फाल्गुन के गीत पर जमकर झूमी। वहीं तीन तलाक पर भी जमकर गाना गाई। इस दौरान महिलाओं ने होलिका पर तीन तलाक का दहन करने बात कही।


बता दें कि होली का यह आयोजन मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान की ओर से किया गया। होली के जश्न में डूबी मुस्लिम महिलाओं ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग देने की बात भी कही। कार्यक्रम में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में भागीदारी से ही नफरत की दीवार मिटेगी। बताया कि त्योहार मेल मिलाप के लिए होते हैं। उन्होंने जुमा के दिन नमाजियों से हिन्दू भाइयों से गले मिलकर बधाई देने की भी अपील की।


विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 'होली तो लखनऊ के नवाब भी खेलते थे। सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने तो हाथी पर चढ़कर होली खेली थी। आज पता नहीं क्यों मुस्लिम धर्मगुरु रंगों से दूर रहने को कहते हैं। होली देश का त्योहार है हर भारतीय को इस उत्सव को जम के मनाना चाहिए।