18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने की पूजा, बोलीं- धर्म बदलने से पूर्वज नहीं बदलते

UP News : मुस्लिम महिला ने कहा कि जब तक हमारे पूर्वज भगवान राम के नाम से जुड़े थे तब तक दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। अब लोग शक की दृष्टि से देखते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Hindi News

मुस्लिम महिलाएं भगवान श्रीराम की आरती उतारते हुए

वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की पूजा और आरती की। साथ ही सोहर यानी जन्मोत्सव गीत गाकर सबको बधाई दी। मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान मिलकर पूजा किए।

रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम से कामना की कि आदि विश्वेश्वर मंदिर परिसर औरंगजेब के कलंक से मुक्त हो जाए। साथ ही स्वयंभू ज्योतिर्लिंग पर जल्दी पूजा शुरू हो। समस्त भारत के लोग अपने पूर्वजों, परंपराओं, मातृभूमि से जुड़कर रहें।

हलाला जैसी खत्म हो कुरीति
इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम और माता जानकी से ये मन्नत भी मांगी कि दुनिया भर में मुस्लिम बेटियों को उनका जीने का अधिकार मिले। साथ ही हलाला जैसी कुरीति खत्म हो।

यह भी पढ़ें : जानिए कौन होगा यूपी का नया DGP? लिस्ट में है इन IPS अधिकारियों के नाम

जड़ों से जुड़े रहेंगे तो हमारा सम्मान बना रहेगा
वहीँ मौजूद नाजनीन अंसारी ने कहा, “धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते हैं, न मातृभूमि और न ही पूर्वजों के भगवान राम। जब तक हमारे पूर्वज भगवान राम के नाम से जुड़े थे तब तक दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। अब लोग शक की दृष्टि से देखते हैं। हम जड़ों से जुड़े रहेंगे तो हमारा सम्मान बना रहेगा।”

यह भी पढ़ें : चलते समय अतीक से बोला अशरफ, चिंता मत करो भाई अभी हम हैं !

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा, “हम सभी के पूर्वज एक हैं। हमें नफरत नहीं बल्कि मोहब्बत के संस्कार मिले हैं। इसलिए हम भारतीय संस्कृति का पालन कभी नहीं छोड़ेंगे। हमने रोजा भी रखा है रामजी की आरती भी कर रहे हैं। इससे मोहब्बत फैलेगी और कोई भी धर्म खतरे में नहीं पड़ेगा।”