
भारतीय टीम में नीलू के अलावा अंजू कुमारी, सुकन्या आचार्या और प्रमिला शामिल थीं
वाराणसी. बनारस की नीलू मिश्रा ने मलेशिया के कुचिंग शहर में चल रही 27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। नीलू मिश्रा ने यह पदक चार गुणे सौ मीटर रिले रेस में जीता। भारतीय टीम में नीलू के अलावा अंजू कुमारी, सुकन्या आचार्या और प्रमिला शामिल थीं।
वहीं इस गेम में दूसरे स्थान प र ईरान और तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया की टीम रही। लगातार बारिश के बावजूद हुए रिले के फाइनल में भारतीय टीम ने शुरू से ही पांच मीटर की बढ़त हासिल कर ली थी जो अंत तक कायम रही।
बाल विकास विभाग वाराणसी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत नीलू इसके पूर्व फ़िनलैंड में हुई वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए ऊंची कूद में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार और मलाला सम्मान नवाजा है। नीलू मिश्रा खेल जगत में बनारस के साथ ही पूर्वांचल में भी कई खिलाड़ियों की मदद करती रही हैं।
Published on:
06 Dec 2019 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
