
रेलवे
वाराणसी. रेलवे का नया टाईम टेबल एक नवंबर से लागू होने जा रहा है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन किया है। शिवगंगा एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है, जबकि पवन एक्सप्रेस का अप और डाउन का नंबर बदला गया है ।
इन ट्रेनों की बदलेगी टाइमिंग
नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस अब मंडुवाडीह स्टेशन से शाम 7.40 बजे रवाना होगी ।
नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.45 की जगह 4.35 में आएगी ।
कैंट से चलने वाली बरेली एक्सप्रेस अब दिन में 2.25 की जगह 2.20 में बरेली पहुंचेगी ।
गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली अप सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होगी।
गाजीपुर सिटी- कोलकाता एक्सप्रेस अब गाजीपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी ।
देहरादून से चलकर वाराणसी आने वाली एक्सप्रेस अब दिन में 3.45 की जगह 3.35 में पहुंचेगी ।
प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंट स्टेशन पर सुबह 9.30 की जगह 9.20 में पहुंचेगी ।
वाराणसी से गुजरने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अब छपरा स्टेशन से 7.10 बजे चलेगी।
छपरा- वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी छपरा से सुबह 7.30 बजे जबकि गाजीपुर सिटी- वाराणसी डेमू गाड़ी अब गाजीपुर सिटी से सुबह 8.05 में चलेगी ।
इन ट्रेनों का बदला नंबर
ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव के साथ कुछ ट्रेनों का नंबर भी बदला गया है। वाराणसी से गुजरने वाली पवन एक्सप्रेस का नंबर बदला गया है। अब यह गाड़ी अप में 11065 जबकि डाउन में 11066 नंबर बनकर खुलेगी । इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का नंबर 24155/24156 की बजाय 22431/22432 हो जाएगा। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का 15107/15108 का नंबर अब 22531/22532 एवं भुवनेश्वर-नई दिल्ली का 22811/22812 की बजाय 20817/20818 हो जाएगा ।
इलाहाबाद से चलेगी हमसफर एक्सप्रेस:
इसके अलावा सियालदह- जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस का वाराणसी में ठहराव होगा । यह ट्रेन सियालदह से शाम 3.20 में चलेगी जो रात 01.05 पर वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 7.25 में रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.40 में वाराणसी पहुंचेगी । जबकि इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच शुरू होने वाली हमसफर एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार एवं शनिवार की रात 10.20 बजे रवाना होगी और सुबह 6 .15 आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार की रात 10.40 चलेगी और सुबह 6.10 में इलाहाबाद पहुंचेगी ।
Published on:
31 Oct 2017 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
