2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Stars निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, ‘राजा डोली लेके आजा’ में दिखेंगे साथ

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua') और अम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की सुपरहिट जोड़ी आगामी फिल्म "राजा डोली लेके आजा" (Raja Doli Leke Aaja) के जरिेए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।

2 min read
Google source verification
nirahua amrapali

nirahua amrapali

वाराणसी. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua') और अम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की सुपरहिट जोड़ी आगामी फिल्म "राजा डोली लेके आजा" (Raja Doli Leke Aaja) के जरिेए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।फिल्म शूटिंग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। अगले सप्ताह 22 अगस्त से बनारस में शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फिल्म शूटिंग तीस दिनों तक होगी। भोजपुरी जगत के कई सारे वरिष्ठ कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के सीन्स के अनुसार लोकेशन की तलाश एक महीने पूर्व हो चुकी है। सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाईडलाईन्स को ध्यान में रखते हुए शूटिंग की जायेगी।

कमला फिल्म्स के क्रियेशन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा है जबकि निर्देशन की कमान डायनेमिक निर्देशक सुजीत कुमार सिंह संभाल रहे हैं। वीरू ठाकुर के शानदार लेखनी से सजी फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता आरके यादव, सह निर्देशक रवि तिवारी ,कुंदन सिंह व प्रचारक सोनू निगम है।

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Stars पवन सिंह व काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, फिल्म 'धर्मा' में आएंगे नजर

निर्माता ने कहा फिल्म होगी सुपरहिट-

पारिवारिक समावेश की कहांनियों से सजी फ़िल्म को लेकर निर्माता लोकेश मिश्रा का दावा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित होगी क्योकि फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ-आम्रपाली एक बार फिर साथ आ रहे हैं। यह जोड़ी पर्दे पर दर्जनों हिट फिल्में दे चुकी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि फिल्म "राजा डोली लेके आजा" सिनेमाघरों में धमाल माचायेगी। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

ये भी पढ़ें- Trisha kar Madhu के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Priyanka Pandit का वायरल वीडियो देख रहे लोग, खूब हो रहा शेयर

यह कलाकार भी देखेंगे साथ-

फिल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे के साथ साथ श्रुति राव, ब्रजेश त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय गोलू,स लमान सागर, नीलम पाण्डेय, जय सिंह भी नजर आएंगे।