13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का यह नेता बना सकता है दूसरा महागठबंधन, बीजेपी के साथ सपा व बसपा को भी लगेगा झटका

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले होगा खुलासा, राजनीतिक जगत में मची है हलचल

2 min read
Google source verification
Political Leader

Political Leader

वाराणसी. यूपी में अभी तक महागबंधन व बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने की कयास लग रहे हैँ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले प्रदेश में दूसरा महागठबंधन भी बन सकता है। यूपी के इस नेता ने ऐलान कर दिया है यदि जरूरत पड़ी तो वह दूसरा महागठबंधन बना लेंगे। इसकी कवायद भी शुरू हो गयी है। लोकसभा चुनाव के पहले ही इस बात का खुलासा होगा कि दूसरा महागठबंधन बनता है कि नहीं।
यह भी पढ़े:-पलक झपकते ही पार कर दिया 80 लाख का सोना, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप



बीजेपी व सुभासपा के रिश्ते जगजाहिर है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दूसरा महागठबंधन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिन पूर्व ही ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि यदि हिम्मत है तो उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिखाये। सुभासपा लगातार जिस तरह से बीजेपी पर हमले बोल रही है उससे भगवा दल भी बैकफुट पर जा चुका है। बीजेपी जानती है कि उसका सीधा मुकाबला राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव की पार्टी से होना है। ऐसे मे जाति समीकरण नहीं साधा गया तो चुनाव जीतना कठिन हो जायेगा। बीजेपी ने बहुत प्रयास किया है लेकिन मंत्री अनिल राजभर को राजभरों को बड़ा नेता नहीं बना पायी है ऐसे में बीजेपी को राजभर वोट के लिए ओमप्रकाश राजभर पर ही निर्भर होना पड़ेगा। ओमप्रकाश राजभर ने साफ कर दिया है कि यदि अति पिछड़े व अति दलित को आरक्षण में आरक्षण नहीं दिया गया तो वह अक्टूबर में बीजेपी व अनुप्रिया पटेल के अपना दल गठबंधन से अलग होकर तीसरा गठबंधन बना लेंगे। अक्टूबर के अंत तक यह महागठबंधन बन कर तैयार भी हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी राज में संवरेगी औरंगजेब के किले की तकदीर

IMAGE CREDIT: Patrika

ओमप्रकाश राजभर के महागठबंधन में यह दल हो सकते हैं शामिल
ओमप्रकाश राजभर के महागठबंधन में अपना दल कृष्णा गुट का नाम सबसे पहले आता है। जुलाई में अपना दल कृष्णा गुट ने रैली की थी। रैली में शामिल होने के लिए ओमप्रकाश राजभर ने हामी भर दी थी लेकिन सपा व बसपा के नेता के आने की जानकारी मिलते ही उन्होंने रैली में जाने से मना कर दिया था। ओमप्रकाश राजभर के महागठबंधन में अपना दल कृष्णा गुट के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा, विश्वामित्र पाल, जय प्रकाश निषाद, शिव शंकर चौहान, प्रेमचन्द्र प्रजापति आदि नेता शामिल हो सकते हैं अभी इन नेताओं ने ओमप्रकाश राजभर के महागठबंधन को लेकर अधिकृत रुप से कुछ नहीं कहा है लेकिन सुभासपा के नेता इनसे वार्ता करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े:-चुनाव लडऩे से पहले ही अमित शाह ने मानी यूपी की इन छह सीटों पर हार!

बीजेपी के साथ सपा, बसपा व कांग्रेस को भी लगेगा झटका
ओमप्रकाश राजभर अपना महागठबंधन बनाते हैं तो बीजेपी के साथ सपा, बसपा व कांग्रेस को भी झटका लगेगा। बीजेपी व विरोधी दलों के महागठबंधन के बीच हार व जीत का फासला बहुत अधिक वोट नहीं होने वाले हैं ऐसे में दूसरा महागठबंधन मैदान में आ जाता है तो सभी प्रमुख दलों के वोट बैंक में सेंधमारी होनी तय है जिसका नुकसान सभी दलों को उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:-तो क्या बीजेपी अब डिप्टी सीएम केशव मौर्या की जगह इस नेता को करेगी प्रमोट