3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पुरुष करे तो रासलीला, महिला करे तो कैरेक्टर ढीला’, SDM ज्योति मौर्य के समर्थन में खुलकर बोले ओमप्रकाश राजभर

UP Politics News: वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ने SDM ज्योति मौर्या को लेकर हो रहे विवाद पर प्रमुखता से बात की।  

2 min read
Google source verification
op_rajbhar_and_jyoti_maurya.jpg

Jyoti Maurya Case: विपक्ष के गठबंधन और विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है।

ओम प्रकाश राजभर ने ज्योति मौर्या का समर्थन करते हुए कहा कि "पुरुष करें तो रास लीला और महिला करे तो कैरेक्टर ढीला"। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओ की 50% आबादी है और लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आधी सीट आरक्षित करवाऊंगा।

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव को कहा घमंडी

इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को घमंडी बताते हुए कहा कि वह पहले समझौता करने का लहजा सीखें, वह मुझे ***** समझते हैं वह खुद ***** हैं। वहीं ओपी राजभर ने मायावती को कुशल शासक बताते हुए प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा चेहरा बताया।

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के गाड़ी में आग लगाने की हुई कोशिश, बाल-बाल बची जान, DGP का घनघनाया फोन
विपक्ष के गठबंधन और विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है। सामान्य और ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री बन गया है, दलित वर्ग का प्रधानमंत्री बनना बाकी है। दलित वर्ग में सबसे बड़ा चेहरा मायावती है, इनसे बड़ा चेहरा देश में कोई नहीं है।

पटना के गांधी मैदान में होगी वंचित शोषित जागरण महारैली

वहीं उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे। यदि विपक्ष एकता बना रहा है तो मायावती, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और उसमें हमें (ओपी राजभर) भी ले लीजिए। ऐसे में 70 प्लस सीट लोकसभा में ही जीत जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का वेलकम किया।