
कोविड-19 की पहली खुराक लेने वाले लाभार्थियों से आज बात करेंगे पीएम मोदी, तीन जगहों पर होगा संवाद
वाराणसी. शुक्रवार 22 जनवरी को वाराणसी के 15 केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन लाभार्थियों व तीन वैक्सीनेटर से वर्चुअल संवाद करेंगे। बनारस में वैक्सीनेटर व लाभार्थियों से दोपहर 1.15 बजे वर्चुअल संवाद करने की जानकारी गुरुवार को पीएम के आधिकारिक टविटर हैंडल से साझा की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला महिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पर 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। बता दें कि जिले में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के तहत अगले सत्र 22 जनवरी के बाद 28 व 29 को आयोजित होंगे। हर दिन 15 केंद्रों पर कुल 30 सत्र आयोजित कर 8900 लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे।
टीकाकरण को लेकर फीडबैक
महिला अस्पताल से डॉ. लिली श्रीवास्तव व जिला अस्पताल से डॉ. वी. शुक्ला से पीएम टीकाकरण को लेकर फीडबैक ले सकते हैं। हालांकि सीएमओ डॉ. वीबी सिंह का कहना था कि 10-15 नाम भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने के बाद वर्चुअल संवाद में शामिल होने वालों के नाम फाइनल होंगे।
इन केंद्रों पर आयोजित होंगे दो-दो सत्र
जिला महिला अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, आइएमएस-बीएचयू व ट्रामा सेंटर, हेरिटेज हास्पिटल-भदवर, सीएचसी मिसिरपुर-काशी विद्यापीठ, सीएचसी आराजीलाइन, सीएचसी हाथी-सेवापुरी, सीएचसी गंगापुर-पिंडरा, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी-चोलापुर, सीएचसी नरपतपुर-चिरईगांव, एलबीएस हास्पिटल-रामनगर, अर्बन सीएचसी-शिवपुर और सेंट्रल रेलवे हास्पिटल-बरेका में टीकाकरण के लिए दो-दो सत्र आयोजित होंगे। इन केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।
Published on:
22 Jan 2021 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
