
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए वाराणसी संसदीय सीट (Varanasi parliamentary seat) से 14 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मंगलवार को PM Modi ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अपना नॉमिनेशन फाइल करते हुए चुनाव आयोग( Election Commission) के सामने अपने संपत्ति का ब्योरा पेश किया। PM Modi की ओर से चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (PM Narendra Modi Net Worth) 3,02,06,889 रुपये है।
भारतीय निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की जानकारी दी। पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया है कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52920 रुपये कैश थे। इसमें से 28000 रुपये PM Modi ने चुनावी खर्च के लिए निकाले। जबकि सेविंग अकाउंट, एफडी समेत कुल डिपॉजिट 2.85 करोड़ रुपये है। इसमें एसबीआई (State Bank of India) की गांधीनगर शाखा में खुले अकाउंट में 73304 रुपये। वहीं चुनाव क्षेत्र वाराणसी स्थित एसबीआई(SBI) के अकाउंट में 7000 रुपये जमा है।
PM Modi ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में 912000 रुपये डिपॉजिट है। इसके अलावा PM Modi के अन्य संपत्तियों में सोने की चार अंगूठियां भी शामिल हैं। इनकी कीमत 267750 रुपये लाख रुपये बताई गई है। हालांकि PM Modi के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। PM Modi के पास उनके नाम पर कोई घर नहीं है और ना ही जमीन है। इसके अलावा PM Narendra Modi के नाम पर कोई भी कार भी नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से अबतक देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में कई बार जानकारी साझा की है। भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है। इस हिसाब से PM Narendra Modi की सैलरी लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह के आसपास होती है।
Updated on:
15 May 2024 07:35 pm
Published on:
15 May 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
