
PM Narendra Modi
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के विकास के लिए 40 हजार करोड़ से अधिक की योजना शुरू कर चुके हैं। कुछ योजना पूरी हो गयी है जबकि कुछ का पूरा होना बाकी है। बनारस से ही संसदीय चुनाव जीते पीएम नरेन्द्र मोदी ने यहां के विकास के लिए खास ध्यान दिया हुआ है। शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम है जिसको सुलझाने के लिए अब फ्लाइओवरों को जाल बिछाया जायेगा।
यह भी पढ़े:-बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने फिर दिया झटका, कहा सभी के लिए बराबर है कानून
पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के लाख प्रयास के बाद भी काशी को सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिली है। यूपी का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ट्रैफिक समस्या के कारण सभी की परेशानी का सबब बनता जा रहा है जिससे निजात दिलाने के लिए शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाने की तैयारी की गयी है। सेतू निगम औश्र पीडब्ल्यूडी ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चार बड़े फ्लाईओवर बनाने की योजना बनायी है। योजना को शासन से अनुमति मिल जाती है तो शहर में फिर ट्रैफिक समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़े:-मां के लिए छह माह बाद कब्र से बेटे का निकाला गया शव, बेहद दिलचस्प है कहानी
जानिए कहा पर फ्लाईओवर बनाने की हुई है तैयारी
एक फ्लाईओवर नदेसर से रवीन्द्रपुरी बनाने की योजना है जबकि दूसरे का निर्माण लहरतारा से बीएचयू तक किया जायेगा। इन दोनों प्लाईओवरों का निर्माण हो जाने से शहर के व्यस्तम क्षेत्र में जाम की समस्या खत्म होगी। शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए वाराणसी-बाबतपुर से शिवपुर होते हुए लहरतारा से अमरा तक बड़े वाहनों को ले जाने के लिए 14 किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर के लिए सर्वे शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त चौथा फ्लाईओवर कज्जाकपुरा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से सरैया तक बनाने के लिए शासन ने मंजूरी भी दे दी है। इसी बीच चौकाघाट से लहरतारा फ्लाईओवर का काम दिसम्बर तक पूरा हो जाता है तो भी सड़क जाम से काशीवासियों को कुछ राहत मिल पायेगी।
यह भी पढ़े:-आलिया व रणबीर कपूर के बाद यहां की गर्मी से अरुणा ईरानी भी परेशान
फ्लाईओवर का जाल बिछाने से बनारस की बदल जायेगी तस्वीर, विदेशी राष्ट्राध्या को भी होने लगा है आगमन
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस की तस्वीर बदलने की तैयारी की है। पीएम मोदी के आमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, जापान के पीएम शिंजो आबे व जर्मनी के राष्ट्रपति भी बनारन आ चुके हैं। बनारस में प्रवासी सम्मेलन का सफल आयोजन हो चुका है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आने की भी अटकले लग रही है। बनारस में वीवीआईपी मूवमेंट के समय ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या होती है एक बार फ्लाईओवर का जाल बिछ जाने के बाद बनारस को सड़क जाम से मुक्ति मिल सकती है ऐसा होने पर यहां के पर्यटन उद्योग को जबरदस्त लाभ होगा।
यह भी पढ़े:-नवग्रह वाटिका लगायेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव
Published on:
02 Jul 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
