6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग

13 माह बाद सामने आयी सच्चाई, पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा

2 min read
Google source verification
Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम की सभी लोग सिहर उठे। 13 माह तो किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसका खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी और उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जब तीन अन्य की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े:-सबसे अधिक मुनाफा देने वाली ट्रेन में हुए ऐसा कि यात्रियों का करना पड़ा हंगामा

चौबेपुर के श्रीकंठपुर निवासी विनोद कुमार गोंड के बड़ी बेटी गायत्री की शादी बड़ागांव के पयापुर निवासी विनोद कुमार से वर्ष 2005 में हुई थी। शादी के बाद ससुराल आते-जाते विनोद का अपनी पत्नी की बहन राजनन्दिनी उर्फ अतिमा से प्रेम हो गया। दोनों ने वर्ष 2007में शादी कर ली। इसकी जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। बाद में पंचायत के बाद विनोद अपनी दूसरी पत्नी अंतिमा के साथ पंाडेयपुर में किराये का मकान लेकर रहने लगा। विनोद का ससुराल वालों से बातचीत तक बंद हो चुकी है। 15 अगस्त को रक्षा बंधन पर भाई जब पयागराज पहुंचा तो उसे अंतिमा को कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद सभी लोग परेशान हो गये। जीजा से भी जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद लोगों को शक हुआ तो उन्होंने अंतिमा के गायब होने की तहरीर बड़ागांव में थाने में दी। तहरीर में विनोद के साथ उसके पिता शोभाकांत, मां नगीना देवी, भाई सुनील व चंदन को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने अंतिमा का सुराग नहीं मिलने पर विनोद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद सच्चाई सामने आ गयी।
यह भी पढ़े:-बनारस में ताबड़तोड़ क्राइम, प्रेम विवाह का विरोध करने पर वृद्धा को मारी गोली, मौत

विनोद ने बताया कि अंतिमा का क्या हुआ
पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह अंतिमा के साथ रहता था लेकिन दोनों पत्नियों के रोज के विवाद से परेशान हो गया था और 28 अगस्त 2018 को गला दबा कर अंतिमा की हत्या कर दी। शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। पुलिस जब विनोद को दूसरी पत्नी को फेंके गये शव के स्थान पर ले गयी और वहां की तलाशी लेने पर एक कंकाल व साड़ी मिली है। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े:-महिला ने दो बच्चों के साथ मांगी इच्छा मृत्यु, आयुष्मान योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा