script

यूट्यूब देख कर विधायक से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

locationवाराणसीPublished: Jun 22, 2019 08:14:30 pm

Submitted by:

Devesh Singh

पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार, सर्विलांस की मदद से पकड़े गये आरोपी

extortion

extortion

वाराणसी. पत्थर बेचने वाले दो युवकों को जल्द अमीर होने का ऐसा चस्का चढ़ा की उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। दो युवकों ने यूट्यूब पर रंगदारी मांगने व पैसा वसूलने का वीडियो देख कर अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के सेवापुरी से विधायक नीलरतन उर्फ नीलू से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। विधायक ने रंगदारी मांगने की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दो युवकों को गिरफ्तार कर मोबाइल व सिम बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े:-बसपा सांसद अतुल राय का सरेंडर करने से पहले का वीडियो वायरल, बड़ा खुलासा करने का दावा
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के पहले विधायक से रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। विधायक नीलरतन पटेल ने पुलिस को बताया था कि एक मोबाइल नम्बर से उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपये पहुंच जाने चाहिए। यदि यह बात किसी को बतायी तो परिवार सहित जाने से मार दिये देंगे। इसके बाद फोन काट दिया जाता है। विधायक ने जब उसी नम्बर पर फिर से फोन किया तो नम्बर स्वीच ऑफ हो गया था। विधायक ने टू कालर में देखा तो फोन करने वाले का नाम सोनू रहमत आ रहा था। पुलिस को जब सारी जानकारी मिली तो फोन नम्बर के आधार पर रंगदारी मांगने वालों की खोज शुरू हुई। पुलिस ने नम्बर सर्विलांस पर लगाया तो सारी जानकारी सामने आ गयी। पुलिस ने विधायक से रंगदारी मांगने के आरोप में जंसा क्षेत्र के हरसोस निवासी शाहिल और उसकेे दोस्त मोहम्मद मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले ही घटना का खुलासा होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोप में फंसे बसपा सांसद अतुल राय ने किया कोर्ट में सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो