23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Encounter : शातिर बदमाश का दूसरी बार एनकाउंटर, चेन लूट कर फरार था विनोद भारती

पुलिस एनकाउंटर में घायल विनोद भारती रोहनियां और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग मामले में शामिल रहा है और पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इससे पहले 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ कमच्छा के पास हुई थी।पुलिस ने मुठभेड़ में इसे गिरफ्तार किया गया था, तब भी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस की गोली इसकी दूसरी टांग में लगी थी।

3 min read
Google source verification

जिले के चितईपुर इलाके में मंगलवार आधी रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी। पैर में गोली लगने के बाद बदमाश गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पाकर DCP काशी और ACP भेलूपुर भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

एनकाउंटर में दूसरी बार घायल हुआ विनोद भारती

मंगलवार की रात 11 बजे चितईपुर पुलिस टीम तारापुर क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी, इसी दौरान वायरलेस सेट पर संदिग्ध चेन स्नेचर विनोद भारती की लोकेशन उसी रोड़ पर मिली। सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए गुजरने वाली बाइकों की चेकिंग शुरू कर दी।इसी दौरान लंका की ओर से तेज रफ्तार सफेद रंग की अपाचे बाइक को पुलिस ने हाथ दिया तो बाइक चालक ने रास्ता बदल दिया।

पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। तारापुर टिकरी के पास बाइक भगाते हुए टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।तारापुर टिकरी के पास पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में जाकर लगी। गोली लगते ही बदमाश बाइक समेत जा गिरा। उसी पिस्टल भी दूर जा गिरी। एसओ चितईपुर ने सिपाहियों के साथ बदमाश को मौके से दबोच लिया, वहीं दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

बदमाश की शिनाख्त आदर्श नगर मंडुआडीह निवासी विनोद भारती के रूप में हुई, जिसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एसीपी भेलूपुर धनन्जय मिश्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।

शातिर चेन स्नैचर विनोद भारतीय पर 21 केस ​​

चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर टिकरी के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश विनोद भारती की मंडुवाडीह और चितईपुर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आदर्श नगर मंडुआडीह निवासी विनोद कुमार शातिर बदमाशों में शुमार है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 21 केस मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य कई बड़ी चोरी की वारदातों में भी इसकी संलिप्तता रही है।

पिस्टल, सोने की चेन, नगदी हुई बरामद

बीते 27 जुलाई को नासिरपुर क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी में रहने वाली निगम राय के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन लूट ली थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चितईपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बदमाश की पहचान विनोद भारती के रूप में की थी।उसके पास से एक बाइक, .32 बोर की देसी पिस्टल, दो कारतूस, सोने की चेन और नकदी बरामद हुई है। विनोद के खिलाफ लूट सहित अन्य आरोपों में 21 मुकदमे दर्ज हैं।

30 अगस्त 2021 को भी एनकाउंटर में हुआ था घायल

विनोद भारती रोहनियां और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग मामले में शामिल रहा है और पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इससे पहले 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ कमच्छा के पास हुई थी।पुलिस ने मुठभेड़ में इसे गिरफ्तार किया गया था, तब भी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस की गोली इसकी दूसरी टांग में लगी थी। कुछ महीनों पहले मामूली मारपीट में मंडुआडीह थाने ने विनोद को हिरासत में लिया था, तब इसने पुलिस को गलत नाम बताया था। पुलिसकर्मी इसे पहचान नहीं सके और विवाद में दोनों पक्षों के समझौते के बाद यह छूट गया।डीसीपी काशी जोन ने बताया कि विनोद छह माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था, उसके पहले भी वह कई बार जेल गया है। टीम में चितईपुर थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी चितईपुर पंकज पांडेय, लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र और काशी जोन एसओजी प्रभारी पीयूष प्रताप शामिल रहे।