
Gayatri Prasad Prajapati
वाराणसी. अखिलेश यादव के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति फिर सिरदर्द बन सकते हैं। लखनऊ जेल से रंगदारी मांगने वाले प्रकरण में पुलिस की टीम जल्द ही पूर्व मंत्री से पूछताछ कर सकती है। दशाश्वमेध पुलिस ने पहले ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वर्ष 2014 मे लिए गये टेंडर का कमीशन मांगने के लिए जेल से फोन किया गया था जिसमे फोन करने वाले ने खुद अपना नाम गायत्री प्रजापति बताया था।
यह भी पढ़े:-अखिलेश के चहेते मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को लगा झटका, अब इस मामले में दर्ज हुए FIR
सपा सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति के चलते अखिलेश यादव को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अखिलेश यादव ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्री पद से भी हटा दिया था लेकिन मुलायम सिंह यादव के दबाव में फिर से मंत्री पद देना पड़ा था बीजेपी ने इस मुद्दे को जमकर भुनाया था। यूपी में अब सरकार बदल गयी है सपा की जगह अब सीएम योगी आदित्यनाथ को शासन चल रहा है। बनारस के जंगमबाड़ी निवासी अरविंद तिवारी को ९ जून को एक फोन आता है। फोन करने वाला खुद को पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति बताते हुए कहता है कि लखनऊ जेल में आकर मिलो। कमीशन भी लेते आना नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतना होना। फोन आने के बाद पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी लेकिन पूर्व मंत्री के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था इसके बाद पीडि़त ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ व डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की थी इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सूत्रों की माने तो सर्विलांस से पता चल चुका है कि पीडि़त को लखनऊ जेल से ही फोन किया गया था इसलिए अब लखनऊ जेल जाकर पुलिस पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी की विरोधी दलों के लिए कबीर वाणी, जाति का चक्रव्यूह तोडऩे के लिए खेला संत कार्ड
टेंडर होने के चार साल बाद फोन करके मांगा कमीशन
सपा सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति के पास ही खनन विभाग था। वर्ष 2014 में सोनभद्र के चोपन के 36 एकड़ बालू खनन का टेंडर हुआ था जो अरविंद तिवारी को मिला था। अरविंद तिवारी के अनुसार टेंडर मिलने के बाद विभिन्न विभाग से एनओसी लेने में उसे ढाई साल लग गये। एनओसी के लिए उसे दस लाख रुपया तक खर्च करना पड़ा था जब सभी जगहों से एनओसी मिल गयी थी तो यूपी में सरकार बदल गयी और उसके बाद खनन नीति बदल गयी। इसके चलते अरविंद तिवारी को मिला हुआ टेंडर निरस्त हो गया। अरविंद के अनुसार वह खनन नहीं कर पाया था और एनओसी के लिए खर्च किये गये दस लाख रुपये भी डूब गये थे। टेंडर लेने से एनओसी तक का सारा कार्य अपने बल पर किया था इसमे पूर्व मंत्री की कोई भूमिका नहीं थी इसके बाद भी जेल से कमीशन के लिए फोन किया गया था।
यह भी पढ़े:-आखिर क्यों जाति कार्ड में पिछड़ती जा रही है बीजेपी, 2019 में आसान नहीं होगा विरोधियों का चक्रव्यूह तोडऩा
बीजेपी बना सकती है मुद्दा
पीडि़त की तहरीर को छोड़ दिया जाये तो इस मामले में अभी गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सबूत नहीं मिला है। पुलिस की पूर्व मंत्री से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है। यदि पूर्व मंत्री से सीधा कमीशन मांगने का तार जुड़ता है तो लोकसभा चुनाव २०१९ के पहले बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का मगहर रैली से सपा, बसपा व कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा आपातकाल लगाने व विरोध करने वाले एक हुए
Updated on:
02 Jul 2018 04:19 pm
Published on:
02 Jul 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
