2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया और शिवा का सपना हुआ पूरा, मिला स्कूल में दाखिला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदार सौंपी थी डीएम और शहर उत्तरी के विधायक को।  

2 min read
Google source verification
सीएम योगी आदित्यनाथ

गरीब बच्चों का हाल जानते सीएम

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल रंग लाई और डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने शिवा और प्रिया को स्कूल में दाखिला दिला दिया। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर बनारस आए सीएम योगी रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान इन दोनों बच्चों से मिले थे। उसी वक्त पता चला था कि गरीबी के कारण ये स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इस पर उन्होंने डीएम योगेश्वर राम मिश्र को दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलाने और शहर उत्तरी के विधायक रवींद्र जायसवाल को इनके लिए स्कूल बैग, ड्रेस, जूता-मोजा आदि का इंतजाम करने का निर्देश दिया था। सीएम के निर्देश का पालन करते हुए डीएम ने सोमवार को ही दोनों बच्चों का दाखिला करा दिया।

बता दें कि सीएम जब जिला अस्पातल पहुंचे तो उनकी निगाह कोने में दुबके इन दोनों बच्चों पर पड़ी थी। तब उन्होंने इनके सिर पर हाथ फेरते हुए पूछा था कि क्या तुम लोग स्कूल जाते हो। तब इनके पिता ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए बताया था कि गरीबी के चलते ये स्कूल नहीं जाते। उसी वक्त सीएम ने डीएम और शहर उत्तरी के विधायक को इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का मुकम्मल इंतजाम करने को कहा था। छह वर्षीय शिवा को एलकेजी और आठ वर्षीय प्रिया का यूकेजी में एडमिशन कराया गया है। स्कूल भी उनके निवास स्थान हुकुलगंज स्थित तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज है। यहां एलकेजी से इंटर तक की पढ़ाई होती है। इतना ही नहीं डीएम ने दोनों बच्चों के लिए निःशुल्क ड्रेस, किताबें और जूता-मोजा भी उपलब्ध करा दिया है।

दरअसल दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री जब पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तो हुकुलगंज निवासी एक मरीज के तीमारदार के साथ कोने में दुबके बैठे प्रिया और वर्षीय शिवा को देख उनके पांव ठिठक गए थे। उन्होंने बच्चों से पूछा था कि क्या आप लोग स्कूल जाते हो। तभी मौके पर मौजूद उसके पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए बताया था कि बच्चे नहीं पढ़ते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों का सिर सहलाते हुए उनके स्कूल जाने की व्यवस्था करने को कहा था। ऐसे में सोमवार को स्कूल खुलते ही डीएम ने प्रिया और शिवा का दाखिला उनके घर के नजदीक के विद्यालय में करा दिया, ताकि स्कूल आने-जाने में बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न हो।