6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ के दरबार में राष्ट्रपति, सुरक्षा में छावनी में तब्दील हुआ शहर, बाहर से आएंगे आठ एसपी

10 महीने बाद दूसरी बार काशी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरे इंतजाम कर लिए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए आठ एसपी बाहर से आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
love_sucide11.jpg

10 माह के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु काशी पहुंचेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महादेव की नगरी काशी के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति लगभग 10 महीने बाद दूसरी बार वाराणसी आ रही हैं। काशी में उनके आगमन को देखते हुए पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। उनकी सुरक्षा में 8 एसपी बाहर से आएंगे।

राष्ट्रपति की आगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक की तरफ से सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। वाराणसी प्रशासन की तरफ से यातायात व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है।

बाहर से आएंगे 15 डिप्टी एसपी
कमिश्नरेट के राजपत्रित अधिकारियों, थानेदारों और पुलिसकर्मियों के अलावा राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाहर से आठ पुलिस अधीक्षक, सात अपर पुलिस अधीक्षक और 15 डिप्टी एसपी आएंगे। वहीं, दूसरे जिले से आए 10 इंस्पेक्टर, 105 सब इंस्पेक्टर, 485 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल और पांच कंपनी पीएसी के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा महात्मा गांधी विद्यापीठ स्थित दीक्षांत समारोह स्थल पर अग्निशमन कर्मी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम तैनात रहेगी।

इसके बारे में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि निगरानी, सुरक्षा और यातायात संबंधी व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है। पुलिस अफसरों से लेकर थानेदारों तक को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ममेरी बहन से इश्क, 4 महीने की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, जानें मामला