
प्रियंका गांधी
वाराणसी.. पूर्वांचल में आखिरी चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में बुधवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिये रोड शो किया। मालवीय प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो लंका के सिंह द्वार से शुरू हुआ जो रविदास गेट, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया जाकर खत्म हुआ। रविदास गेट पर रोड शो के दौरान एक लड़का बेहोश हो गया, जिसके बाद प्रियंका गांधी गाड़ी से उतरकर उसे अस्पताल भिजवाया। वहीं प्रियंका ने अस्सी पर पुराने कांग्रेसी नेता संपूर्णानंद तिवारी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । अस्सी और सोनारपुरा में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रियंका गांधी का रोड शो उस रूट से ही गुजरा, जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया था। मुस्लिम बाहुल्य इलाका शिवाला में मुस्लिमों की भीड़ भी इस रोड शो का स्वागत करने के लिए निकली।
यह भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान बीजेपी सरकार के पांच साल की असफलता को लेकर कांग्रेस की तरफ से झांकी भी दिखाई जा रही है । प्रियंका के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद थे।
रोड शो लेकर कांग्रेस की तरफ कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। कार्यकर्ताओं में प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था।
Updated on:
15 May 2019 09:29 pm
Published on:
15 May 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
