25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़

रोड शो के समापन के बाद प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi road show

प्रियंका गांधी

वाराणसी.. पूर्वांचल में आखिरी चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में बुधवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिये रोड शो किया। मालवीय प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद प्रियंका गांधी का रोड शो लंका के सिंह द्वार से शुरू हुआ जो रविदास गेट, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया जाकर खत्म हुआ। रविदास गेट पर रोड शो के दौरान एक लड़का बेहोश हो गया, जिसके बाद प्रियंका गांधी गाड़ी से उतरकर उसे अस्पताल भिजवाया। वहीं प्रियंका ने अस्सी पर पुराने कांग्रेसी नेता संपूर्णानंद तिवारी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । अस्सी और सोनारपुरा में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रियंका गांधी का रोड शो उस रूट से ही गुजरा, जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया था। मुस्लिम बाहुल्य इलाका शिवाला में मुस्लिमों की भीड़ भी इस रोड शो का स्‍वागत करने के लिए निकली।

यह भी पढ़ें:

अतुल राय के बचाव में उतरीं मायावती, कहा- हार के डर से बीजेपी ने दर्ज कराया मुकदमा

प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान बीजेपी सरकार के पांच साल की असफलता को लेकर कांग्रेस की तरफ से झांकी भी दिखाई जा रही है । प्रियंका के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद थे।

रोड शो लेकर कांग्रेस की तरफ कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। कार्यकर्ताओं में प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था।