
Rain Alert: मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। प्रदेश में 21 मार्च यानी शुक्रवार को दिन में तेज धूप थी, लेकिन शाम होते ही बादल छा गए। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज यानी 22 मार्च को बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
IMD रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने बनारस सहित पूर्वांचल के 16 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का संकेत दिया है। इसके साथ ही वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया सहित 16 जिलों में तेज हवा चलेगी।
बीते 24 घंटे की बात करें तो दिन में तेज धूप निकली थी। दिन का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा 36.6 और रात का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार से तापमान फिर बढ़ेगा।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Mar 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
