31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA और अनुच्छेद 370 पर जागरूकता लाने के लिए शुरू हुआ सर्टिफिकेट कोर्स

इंटर पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवदेन, तीन माह चलने वाला होगा पाठ्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
course

course

वाराणसी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) व अनुच्छेद 370 को लेकर देश भर में सियासी तूफान आया हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने जब से इन प्रावधानों को लागू किया है तभी से विरोधी दलों ने विरोध का बिगुल बजाया हुआ है। विरोधी दल इन प्रावधानों को देशहित में नहीं मान रहे हैं। सियासी घमासान के बीच दोनों मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-छाया रहेगा घना कोहरा, 16 से बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सीएए और अनुच्छेद 370 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इंटर पास कोई भी अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है। सबसे बड़ी बात है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु बाध्यता नहीं है। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है जहां पर इस तरह के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की विद्या परिषद ने पाठ्यक्रम चलाने की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गयी है। पाठ्यक्रम की फीस बहुत सस्ती है। मात्र 500 रुपये शुल्क जमा कर अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री मिल जायेगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट की गयी है। विश्वविद्यालय के क्षेत्रिय कार्यालय वाराणसी के क्षेत्रिय समन्वयक डा.सीके सिंह ने बताया कि इन मुद्दों पर देश भर चर्चा चल रही है ऐसे में पाठ्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य लेकर ही नया कोर्स शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े:-फ्रांस निवासी रोमैन ने शिव मंत्र की तांत्रिक शिक्षा ग्रहण की, बने रामानंद नाथ

Story Loader