विशिष्ट श्रेणी कृषि उपज मंडी में नई फसलों और संतरा फल की अच्छी आवक हो रही है। इससे मंडी परिसर व बाहर वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। व्यापारी राजकुमार गुप्ता व प्रदीप जैन आवर ने बताया कि कृषि मंडी में नए धनिये की दो हजार से अधिक बोरी की आवक हुई जो 4800-8000 रुपए, नई सरसों 3200-3950, चना 3500-4000, मसूर 4400-4700, मैथी 3000-4000 प्रति क्विंटल भाव रहे। इसी प्रकार पुरानी सोयाबीन 3350- 3650 और गेहूं 1500-1550 प्रति क्विंटल भाव रहे।
संतरों में आई मिठास
वहीं सतरा व्यापारी नीटू चौधरी और फरीद अहमद जुगनू ने बताया कि गर्मी के संतरा में बारिश की कमी के चलते फल छोटा रह गया, लेकिन पकाव लेकर पीला पन आने से मिठास आने लगी है। इससे इसकी मांग में तेजी आई है। बुधवार को संतरा के भाव 400-1000 हजार रुपए मन थे। मंडी में 16 हजार मन संतरों की आवक हुई।
सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण
कृषि मंडी में सीजन शुरू होते ही इसके बाहर मंडी परिसर की दीवार से सटकर अतिक्रमियों ने खाद्य सामग्री व खाने-पीने की दुकान लगा ली हैं। इससे मंडी का बाहरी क्षेत्र पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ गया।