28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आएएफ की झांकी में दिखीं राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह, गणतंत्र दिवस परेड का बनी हिस्सा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली महिला राफेल जेट पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राजपथ पर परेड में निकली वायु सेना की झांकी में भाग लिया। हालांकि, वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Republic Day Parade First Rafale Fghter jet Pilot Woman Shivangi Singh

Republic Day Parade First Rafale Fghter jet Pilot Woman Shivangi Singh

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली महिला राफेल जेट पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राजपथ पर परेड में निकली वायु सेना की झांकी में भाग लिया। हालांकि, वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं। पिछले वर्ष फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली देश की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट थीं। वाराणसी जिले की रहने वाली शिवांगी सिंह सात 2017 में वायु सेना में शामिल हुई थीं। वह महिला लड़ाकू विमान पायलटों के वायु सेना के दूसरे बैच में शामिल हुईं।

मिग-21 बाइसन को उड़ा चुकी हैं शिवांगी सिंह

राफेल उड़ाने से पहले शिवांगी मिग-21 बाइसन विमान उड़ाती रही हैं। इस दौरान वह पंजाब के अंबाला स्थित वायु सेना के गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा है। फिलहाल शिवांगी का परिवार वाराणसी के फुलवरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास सालों से एक पुराने मकान में रह रहा है।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने अमेठी से दिया टिकट, जगदीशपुर से रचना कोरी उम्मीदवार

अप्रैल 2022 तक आ सकते हैं चार राफेल विमान

वायु सेना की झांकी का शीर्षक 'भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन' है। झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए हैं। बता दें कि राफेल लड़ाकू विमान का पहला बैच 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंचा था। अप्रैल 2022 तक चार और राफेल विमान आ सकते हैं।