26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहनिया पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर 50 लाख की अवैध शराब बरामद की

अरूणाचल प्रदेश की सरकार को बिहार में खपाने की थी तैयारी, फर्जी नम्बर प्लेट के सहारे हो रही थी तस्करी

2 min read
Google source verification
Police and Smuggler

Police and Smuggler

वाराणसी. रोहनिया पुलिस ने सोमवार को डीसीएम वाहन से 50 लाख रुपये की 460 पेटी अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट के जरिए तस्करी करने के खेल को भी पकड़ा है। अरूणाचल प्रदेश निर्मित इस शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी लेकिन पहले ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ कर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़े:-कैसे पूरा होगा NGT का आदेश, जुलाई तक लगाने हैं डेढ़ लाख पौधे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जब से अपने राज्य में शराबबंदी की है तभी से वहां पर तस्करी कर शराब पहुंचाने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं। बनारस से बड़ी मात्रा में तस्करी कर शराब बिहार भेजी जाती है। रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में तस्करी कर शराब बिहार ले जायी जा रही है। रोहनिया पुलिस ने लठिया तिराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू करायी तो एक डीसीएम में छिपा कर रखी गयी 460पेटी अवैध शराब मिली। इसकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ राकेश कुमार निवासी फाजिल्का पंजाब व सुनील कुमार निवासी पंजाब को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। तस्करों ने बताया कि अरूणाचाल प्रदेश में बनी शराब को वह हरियाणा से लेकर आ रहे थे और उसे बिहार ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने तस्करों के पास से फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की है जिसके सहारे वह पुलिस को चकमा देते थे। पुलिस को पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस जल्द ही शराब की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को पकडऩे में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े:-प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, इस तिथि को सभी के खाते में पहुंच जायेंगे पैसे

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग