
संगीतकार सलीम सुलेमान
वाराणसी. रुपहले पर्दे के पीछे से फिल्मी संगीत में धूम मचाने वाली सलीम-सुलेमान की जोड़ी अब IIT BHU में धूम मचाने आ रही है। इसका ऐलान गुरुवार को किया गया।
ये जोड़ी आईआईटी बीएचयू के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा में शिरकत कर युवा धड़कनो के बीच धमाल मचाएगी। गुरुवार को बॉलीवुड नाइट में आने वाले सितारों का ऐलान किया गया। इसमें हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक सलीम और सुलेमान शिरकत करेंगे।
छात्र कार्य अधिष्ठाता प्रोफेसर बीएन राय ने बताया कि 17-19 जनवरी 2020 को काशीयात्रा का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को अंतर्नाद में सलीम-सुलेमान के कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। सभी छात्रों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है। काशीयात्रा के पिछले संस्करण में केके ने अपनी धुनों पर लोगों को खूब थिरकाया था।
काशीयात्रा में देश भर के संस्थानों के छात्र हिस्सा लेने आते हैं। सांस्कृतिक कलाओं के क्षेत्र में काशीयात्रा भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है।
Published on:
09 Jan 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
