1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने तैयार की 2019 की रणनीति, कुछ इस तरह से रिझाएंगे मतदाताओं को

2012 की यूपी विधानसभा चुनाव की तरह इस बार पूरे देश में होगा प्रचार।

3 min read
Google source verification
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

वाराणसी. समाजवादी पार्टी ने आगमी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय कर ली है। रणनीतिकारों के मुताबिक 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव की ही तर्ज पर इस बार भी पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो इस बार भी फोकस युवाओं पर ही होगा। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के उस बयान को भी आधार बनाएगी जिसके तहत उन्होंने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी जिसे वह चुनाव के बाद भूल गए। पार्टी के थिंक टैंक का मानना है कि युवओं को जोड़ कर ही बेड़ा पार लगाया जा सकता है।


पूरे देश में साइकिल चलाएंगे समाजवादी नौजवान घेरेंगे मोदी सरकार को
बता दें कि 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश भर में साइकिल चलाई थी। इसमें तब पार्टी के अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह तक ने साइकिल यात्रा की थी। अखिलेश यादव ने तो गांव-गांव घूमे थे साइकिल से। उसका फायदा भी मिला पार्टी को जब वो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रहे। सो उस फार्मूले को इस बार भी अमल में लाने का फैसला किया गया है।

पूर्व मंत्री ने किया रणनीति का खुलासा
पार्टी की वाराणसी इकाई (जिला व महानगर) की बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री रामवृक्ष सिंह यादव ने इसकी जानकारी रविवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी। बताया कि 27 अगस्त को गाजीपुर से “समाजवादी साइकिल यात्रा” प्रारंभ होगी जो वाराणसी होते हुए 13 सितंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच कर समाप्त होगी। दूसरी “देश बचाओ देश बनाओ” साइकिल यात्रा 30 अगस्त को वाराणसी से शुरू होकर 13 सितंबर को लखनऊ में समाप्त होगी, जिसका नेतृत्व समाजवादी युवजन सभा वाराणसी के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित जी करेंगे। वाराणसी जिले से दोनों साइकिल यात्रा को होकर जाना है इसलिए समाजवादी नौजवानों की एक बहुत बड़ी फौज इन साइकिल यात्राओं को जिले की सीमा पर घुसते ही स्वागत करेगी तथा समारोह पूर्वक उनको लाने, भोजन कराने, रात्रि विश्राम कराने से लेकर अगले दिन उनको जनपद की सीमा तक छोड़ने की संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता तथा नौजवान साथी उठाएंगे। हजारों की तादात में नौजवान दोनों साइकिल यात्राओं में साइकिल चलाकर उनके गंतव्य तक पहुंचने का भी काम करेंगे।

पीएम मोदी पर हमला, कहा झूठ बोल कर छला काशी के लोगों को
एमएलसी रामवृक्ष सिंह यादव जो इस साइकिल यात्राओं के प्रभारी भी हैं ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर न सिर्फ पूरे देश को बरगलाया है वरन काशी जो बाबा भोलेनाथ की नगरी है और जहां के वासी साक्षात शिव के अंश है उनको भी नरेंद्र मोदी ने उनसे भी अच्छे दिन लाने का झूठा वादा किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने नामांकन के समय यह कहा था की मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है परंतु आज मां गंगा की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश की संस्था एनजीटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की गंगा का पानी अब आचमन करने योग्य भी नहीं रह गया है।

युवा ही ठगे गए, वही लगाएंगे हाशिये पर
जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव जी ने कहा है की उत्तर प्रदेश का नौजवान इस केंद्र और प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने को दृढ़ संकल्पित है। पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा नौजवान निकाल रहे हैं। स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा चला चलाएंगे।

काशी के ऐतिहासिक महत्व से छेड़छाड़ भी होगा मुद्दा
महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि वाराणसी नगरी न सिर्फ धर्म और विद्या की राजधानी रही है वरन यह विश्व की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक नगरी भी रही है। आज भारतीय जनता पार्टी की सत्ता के मद में चूर सरकार इसके ऐतिहासिक स्वरूप के साथ भी छेड़छाड़ कर रहे है। काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे कारीडोर बनाने के नाम पर तमाम ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों एवं मठों को तोड़ा जा रहा है। काशी के लोग आगामी चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं। इसके बाद भी वाराणसी की सीवर व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है।

बैठक में ये थे शामिल
बैठक में रीबू श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह पटेल, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, संजय मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, अशफाक अमर डब्लू, किशन दीक्षित, सुनील सिंह, संतोष यादव बबलू, कमलेश पाल, वीरेंद्र पटेल, जिया लाल राजभर, विजय बहादुर यादव, कमलेश पटेल, इरशाद अहमद, विकास यादव बच्चा, सतीश यादव, दीप चंद गुप्ता, हारुन अंसारी, सूरज वर्मा, जमाल अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, सबनुल मोअज्जम, चरण दास गुप्ता, अभिषेक यादव, गोपाल पांडेय, सूरज श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, छोटेलाल पांडेय, अनिल सोनी, सूरज कुमार बिंद, अंकित बेन बंसी, पीयूष यादव आंसू, अनिल यादव, मोनू चौहान, बाबूलाल यादव, पारसनाथ यादव, विनय मिश्र, शुभम सिंह, काशी यादव, मुदस्सिर अहमद, अजीत यादव, भारत यादव, आलोक यादव, अनिल विश्वकर्मा, विनोद शुक्ला , रूप नारायण गौड़ आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव ने की जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने किया। जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने आभार जताया।