
Shivpal Yadav
वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 में शिवपाल यादव काफी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं । वह देश भर में 24 पार्टियों के साथ गठबंधन कर एक अलग फ्रंट बनाने में जुटे हैं । शिवपाल यादव ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में कई सीटों पर सपा सहित अन्य दलों की परेशानी बढ़ गई है । कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने कई सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। शिवपाल के खेमे में सबसे ज्यादा सपा के नेता शामिल हैं, ऐसे में महागठबंधन के सामने अपने ही नेताओं से निबटने की चुनौती है ।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से इन्हें मिल सकता है टिकट
वाराणसी से रीबू श्रीवास्तव की दावेदारी
रीबू श्रीवास्तव शिवपाल यादव की करीबी नेताओं में से एक हैं। हाल ही में रीबू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन किया है । वाराणसी से अगर शिवपाल यादव की पार्टी चुनाव मैदान में उतरती है तो रीबू श्रीवास्तव का लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है ।
कौशांबी से शैलेंद्र कुमार की उम्मीदवारी तय
पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को शिवपाल यादव का बेहद खास माना जाता है । शैलेंद्र के संपर्क में कई नेता हैं जो सपा का साथ छोड़कर पाला बदल सकते हैं। अभी तक किसी भी समाजवादी नेता व पदाधिकारी ने शिवपाल के मोर्चे मे जाने संबंधी कोई बयान नहीं जारी किया है, मगर इस बात की चर्चा जोरों पर है शैलेंद्र कुमार शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से कौशांबी से आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं।
जय सिंह का मिर्जापुर से टिकट मिलना तय
वहीं शिवपाल यादव के सबसे बड़े करीबी मिर्जापुर के लालगंज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय सिंह का भी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय सिंह सपा के असंतुष्ट नेताओं को साधना भी शुरू कर दिया है। जय सिंह का लालगंज सहित जिले के छानवे, मड़िहान इलाको में अच्छा खासा प्रभाव है। शिवपाल यादव ने पार्टी में मचे घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्हें समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष भी बनाया था। जय सिंह को मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जा सकता है ।
शादाब फातिमा का दावा भी मजबूत
शादाब फातिमा गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक रह चुकी हैं और शिवपाल यादव की बेहद करीबी हैं। लोकसभा चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीट से इनकी दावेदारी सबसे मजबूत है ।
आजमगढ़ से मलिक मसूद की दावेदारी
सगड़ी के पूर्व विधायक मलिक मसूद मजबूती के साथ शिवपाल यादव के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। अभिषेक सिंह आंशू को शिवपाल की पार्टी में अहम जिम्मेवारी मिलने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से मलिक मसूद का दावा मजबूत हुआ है। मलिक मसूद का कहना है कि अगर वे मुझे बुलाते हैं तो मैं जरूर उनके साथ जाउंगा। मलिक मसूद के मैदान में आने से सपा का गणित बिगड़ सकता है।
मऊ से गुड्डू प्रकाश यादव की दावेदारी
गुड्डू प्रकाश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और वर्तमान में इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव 2017 के समय शिवपाल और अखिलेश यादव के झगड़े के बाद इन्हें सपा से निष्काषित कर दिया गया था। समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद इनका मऊ लोकसभा सीट से दावा मजबूत हुआ है। वर्तमान में वह शिवपाल यादव के साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं।
डुमरियागंज से कमाल युसूफ मलिक का टिकट तय
शिवपाल के पार्टी के गठन होते ही सिद्धार्थनगर के कद्दावर सपा नेता और मुलायम के बेहद करीबी मलिक कमाल यूसूफ ने शिवपाल का दामन थाम लिया था। कमाल यूसूफ के शिवपाल के साथ आने से डुमरियागंज संसदीय सीट पर सपा का गणित गड़बड़ा गया है। शिवपाल की पार्टी से कमाल युसूफ मलिक का डुमरियागंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय है। कमाल युसूफ मलिक सपा सरकार में दो बार मंत्री और इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं ।
Updated on:
28 Sept 2018 05:24 pm
Published on:
28 Sept 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
