29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर सिंह ने आकांक्षा के साथ रिश्तों पर किया सनसनी खुलासा, मैं नहीं हूं Boyfriend, इन लोगों का लिया नाम

Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह ने पुलिस पूछताछ में ऐसा खुलासा किया है जो किसी को यकीन नहीं हो रहा है।

2 min read
Google source verification
coverimage.jpg

पुलिस से समर सिंह ने कहा कि हम और आकांक्षा बहुत करीब थे लेकिन...

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में नामजद गायक हत्या का आरोपी अभिनेता समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। समर सिंह को शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

वह नंदग्राम थाना इलाके के राजनगर एक्सटेंशन के चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी स्थित एक फ्लैट में रह रहा था। समर सिंह जैसे ही पुलिस की गिरफ्त में आया, उसने बहुत सारे खुलासे किए हैं।

समर के लिए जारी हुआ था लुक आउट नोटिस, पुलिस ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह देश छोड़कर भागने न पाएं, इसके मद्देनजर कमिश्नरेट की पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने दोनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को ही गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। कुर्की का वारंट प्राप्त करने के लिए भी अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था।

यह भी पढ़ें: समर सिंह गिरफ्तार होते ही पुलिस के सामने कबूला बहुत बड़ा सच, अकांक्षा की मौत में अब किसी 'तीसरे' की एंट्री

हालांकि, समर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब समर से पूछताछ में जो डेली खुलासे हो रहे हैं वह बहुत ही चौंकाने वाले हो रहे हैं। पुलिस से समर सिंह ने कहा कि हम और आकांक्षा बहुत करीब थे, यह अफवाह है। कैमरे के सामने हमारी जोड़ी अच्छी लगती थी। लेकिन उसका वास्तविक जीवन से कोई सरोकार नहीं था।

हमसे ज्यादा वाराणसी और मुंबई निवासी दो युवक आकांक्षा के बहुत करीब थे। उनकी नियमित बातचीत भी आकांक्षा से होती थी। मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर पुलिस पता लगा सकती हैं कि उनकी हमसे और अन्य लोगों से कितनी बातचीत होती थी।

यह भी पढ़ें: समर सिंह के ‌गिरफ्तार होते ही बड़ा खुलासा, शादी, फोटो और न्यूड वीडियो का आया नया एंगल, खुल गई सारी पोल!

खाना खाने से मना किया, पानी पीता रहा
पुलिस कस्टडी में समर से खाना खाने के लिए पूछा गया तो उसने मना कर दिया। बस पानी मांगकर पीता रहा। वाराणसी पहुंचने तक वह बार-बार यह दोहराता रहा कि उसे बलि का बकरा बनाया गया है। बता दें कि कमिश्नरेट के सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी लगातार कुमार पांडेय की सटीक सूचना पर आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, दरोगा अजय यादव और हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानंद यादव व दिवाकर वत्स की टीम ने समर को गिरफ्तार किया।