21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपूर्णानंद संस्कृत विवि की प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन जमा करना होगा शुल्क

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री, आचार्य, शास्त्री -आचार्य (योग) तथा एम ए हिंदू अध्ययन में प्रवेश प्रक्रिया 25 अगस्त से प्रारम्भ होगी। कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया है कि प्रवेश परीक्षा से संबधित संपूर्ण शुल्क पेमेंट गेटवे (ऑनलाइन पेयमेंट सिस्टम) से होगा।

2 min read
Google source verification
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

वाराणसी. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री, आचार्य, शास्त्री -आचार्य (योग) तथा एम ए हिंदू अध्ययन में प्रवेश की प्रक्रिया 25 अगस्त से प्रारंभ होगी। इस संबंध में कुलपति प्रो हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता मे मंगलवार को दोपहर दो बजे कुलपति कार्यालय मे बैठक हुई। बैठक के बाद कुलपति ने मीडिया को बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबधित संपूर्ण शुल्क पेमेंट गेटवे (ऑनलाइन पेयमेंट सिस्टम) से होगा।

संबद्ध महाविद्यालयों में भी ऑनलाइन शुल्क व्यवस्था

कुलपति ने बताया कि बैठक में 2022-23 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ होगी। इसके तहत शास्त्री, आचार्य, शास्त्री योग (बीए योग स्ववित्त पोषित ), आचार्य योग (एमए योग स्ववित्त पोषित ), स्नात्कोत्तर डिप्लोमा, अध्ययन योग स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम तथा एमए हिंदू अध्ययन (स्ववित्त पोषित) योजना के तहत प्रवेश 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक चलेगी। विदेशी भाषा में प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त से 24 सितंबर तक चलेगी। प्रवेश प्रक्रिया में संपूर्ण शुल्क गेटवे पेमेंट (ऑनलाइन पेयमेंट सिस्टम) से जमा करनी होगी। संबद्ध महाविद्यालयों मे भी मध्यमा, शास्त्री व आचार्य कक्षाओं मे भी ऑनलाइन पद्धति से ही शुल्क जमा करना होगा।

हर कक्षा में सेमेस्टर प्रणाली

कुलपति प्रो त्रिपाठी ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम क्रमश: नई शिक्षा निति के आलोक में प्रत्येक कक्षा में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक मे कुलसचिव केशलाल, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो हरिशंकर पांडेय, प्रो सुधाकर मिश्र, प्रो महेंद्र पांडेय, प्रो हीरककांति चक्रवर्ती, प्रो राजनाथ, डॉ विजय कुमार पांडेय, विजय कुमार मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।