24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल में बन कर तैयार हो जायेगा 500 बेड का संत कबीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

5 एकड़ के परिसर में होगा निर्माण, कबीर की परिनिर्वाण दिवस पर पांच फरवरी को होगा शिलान्यास

2 min read
Google source verification
Sant Kabir Super Specialty Hospital

Sant Kabir Super Specialty Hospital

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पांच फरवरी को 500 बेड के कबीर संत कबीर सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा। अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर बनाने वाले बीआर लाइफ के चेयरमैन डा.वी आर शेट्टी, रमणरेती वृन्दावन के रमणरेती महामण्डलेश्वर स्वामी गुरूशरणानंद व आचार्य महंत विवेक दास द्वारा ही अस्पताल का शिलान्यास किया जायेगा। दो साल में अस्पताल बन कर तैयार हो जायेगा। अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधा होने के साथ गरीब मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-चीन से वापस आये एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की हुई जांच, सेहत पर नजर रखने का निर्देश

कबीरचौरामठ मूलगादी के शिवपुर स्थित पांच एकड़ के वृहद परिसर में ही अस्पताल बनाया जायेगा। अस्पताल के निर्माण पर लगभग छह सौ करोड़ की लागत आने की संभावना है। वर्ष 2022 में 11 फरवरी को कबीर निर्वाण तिथि के अवसर पर अस्पताल में ओपीडी शुरू हो जायेगी। डा.वी आर शेट्टी 19 अक्टूबर 2019 को भी बनारस आये थे। उसी समय कहा था कि अबू धाबी में पीएम नरेन्द्र मोदी से उनसे भेंट हुई थी। उसी समय पीएम ने उनसे कहा था बनारस के लिए भी कुछ करिये। इसके बाद डा.शेट्टी ने बनारस में अस्पताल खोलने का निर्णय किया था। कबीरचौरामठ मूलगादी ट्रस्ट भी जनसेवा करना चाहता था। ट्रस्ट के पास शिवपुर में पांच एकड़ परिसर था जिस पर अनुबंध के तहत डा.वी आर शेट्टी इतने बड़े अस्पताल का निर्माण करा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में अचानक छाने लगे बादल, मौसम का बदला मिजाज

कैंसर छोड़ अन्य बीमारियों का होगा इलाज
डा.वीआर शेट्टी ने कहा कि अस्पताल में कैंसर छोड़ कर अन्य सभी बीमारियों का इलाज होगा। कैंसर के मरीजों को देखा जायेगा। कैंसर का इलाज टाटा ही करेगा। मिडिल ईस्ट में १०० से अधिक अस्पताल चलाने वाले डा.वीआर शेट्टी ने राम मंदिर के निर्माण पर हर संभव मदद करने की बात कही। महाभारत पर फिल्म बना रहे डा.वी आर शेट्टी ने कहा कि मैं क्रिकेट का फैन हूं। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के जीत पर बधाई दी।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने सपा के जिला व महानगर अध्यक्ष की नयी सूची जारी की